उत्तरी अमेरिका के शहर ह्यूस्टन में एक विशालकाय पक्षी एमू ट्रैफिक के बीच फंस गया. घबराए हुए इस पक्षी को जिधर रास्ता मिल जाता था वो उसी तरफ भागने लग जाता था. सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ियों को अपनी रफ्तार कम करनी पड़ी. ह्यूस्टन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उन्हें " ट्रैफिक हजार्ड” (यातायात खतरे) की सूचना मिली जब वहां के स्थानीय निवासियों ने शहर की सड़कों पर घूम रहे एक एमू पक्षी को देखा.
ट्विटर यूजर @RatchetNerd_ सहित क्षेत्र के ड्राइवरों ने भागते-दौड़ते एमू की क्लिप साझा कीं जो शहर के बीचोबीच सड़क पर भाग- दौड़ मचा रहा था.
Yall it's a WHOLE ostrich on the Northside (Beltway8 & Imperial Valley) 🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/MzLLzQMIJZ
— Vaccine Shaw, Atty At Law ⚖️ 🇳🇬 (@RatchetNerd_) July 14, 2022
वीडियो में एमू को एक चौराहे से गुजरते हुए और आने वाले यातायात की ओर भागते हुए देखा जा सकता है.
ह्यूस्टन समाचार स्टेशन केटीआरके-टीवी द्वारा साझा किए गए एक क्लिप में यह दिखाया गया है कि किस तरह पुलिस कार धीमी गति से एमू का पीछा कर रही है. इस वीडियो को मूल रूप से एक फेसबुक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया था.
"Y'all see this ostrich? Somebody done lost they ostrich!" It wasn't an ostrich actually, but you can mark a Houston police chase with an emu off your bingo card. 😲 This witness's narration definitely made us laugh today.
— ABC13 Houston (@abc13houston) July 15, 2022
READ MORE: https://t.co/x1DtXq43r5 pic.twitter.com/EApTZkcHVe
स्थानीय अखबारों के मुताबिक, काफी मशक्कत के बाद पुलिस आखिरकार एमू को पकड़ने और उसे सुरक्षित उसके मालिक को वापस करने में कामयाब हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं