विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2021

हाथी के सामने खाने के लिए रखे गए ढेर सारे फल, तो हो गया कंफ्यूज, करने लगा ऐसी हरकत - देखें Funny Video

वीडियो में बबल्स के सामने दो बड़े कद्दू, तरबूज और केले रखे गए हैं. वह तरबूज अपनी सूंड़ से उठाकर मुंह में रख लेता है पर तरबूज का साइज काफी बड़ा था इसलिए बबल्स को उसे खाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

हाथी के सामने खाने के लिए रखे गए ढेर सारे फल, तो हो गया कंफ्यूज, करने लगा ऐसी हरकत - देखें Funny Video
हाथी के सामने खाने के लिए रखे गए ढेर सारे फल, तो हो गया कंफ्यूज, करने लगा ऐसी हरकत

जाने माने एनीमल लवर जे ब्रिवर (Jay Brewer) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जे अक्सर सांपों से जुड़े वीडियो पोस्ट करते हैं, पर इस बार उन्होंने एक हाथी का मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. इस हाथी का नाम Bubbles है. यह एक अफ्रीकन हाथी है जो काफी कम उम्र में मां बाप से अलग हो गया था. इसके बाद डॉ. एंटल (Dr. Bhagavan Antle) ने इसे अडॉप्ट कर लिया था. डॉ. एंटल एक मशहूर एनिमल ट्रेनर हैं.

बेहद दिलचस्प है वीडियो

ब्रिवर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया यह वीडियो बेहद दिलचस्प है. वीडियो में बबल्स के सामने दो बड़े कद्दू, तरबूज और केले रखे गए हैं. वीडियो में नजर आ रहा हाथी केले तो आराम से खा लेता है. इसके बाद वह तरबूज अपनी सूंड़ से उठाकर मुंह में रख लेता है पर तरबूज का साइज काफी बड़ा था इसलिए बबल्स को उसे खाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. किसी हाथी को इस तरह तरबूज खाते हुए आपने शायद पहले नहीं देखा होगा.

देखें Video:

खाना देखकर 'कंफ्यूज' हुआ हाथी

वीडियो में खाने को देखकर हाथी थोड़ा कंफ्यूज दिखाई दिया. केले और तरबूज खाने के बाद जब दो पंपकिन ही बचे थे. इनमें एक साइज में छोटा था और एक बड़ा. हाथी पहले छोटे पंपकिन को उठाता है और खाने की कोशिश करता है लेकिन मशक्कत के बाद भी खा नहीं पाता. इसके बाद वह बड़े पंपकिन का रुख करता है पर उसे सूंड से उठा नहीं पाता. इसके बाद फिर से वह छोटे पंपकिन को उठाकर मुंह में रखने की कोशिश करता है. इस पूरे सीन को देखना काफी दिलचस्प है. 

स्नेक विडियोज के लिए जाने जाते हैं ब्रीवर

यह वीडियो पोस्ट करने वाले ब्रीवर जाने माने एनिमल लवर है. ब्रीवर JayPrehistoricPets नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जिस पर ज्यादातर सांपों से जुड़े वीडियो पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. ब्रीवर के चैनल पर मौजूदा समय में 1.83 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com