सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आज भी कई लोग डस्टबिन में कचरा डालने की बजाय सड़क किनारे फेक देते हैं. ऐसा कई लोग करते हैं तो वही जगह कूड़ा घर बन जाती है. शहर में कई जगह डस्टबिन होने के बावजूद कुछ लोग शहर की खूबसूरती में दाग लगा देते हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पब्लिक टॉयलेट में 19 सालों से रह रही है ये बुजुर्ग महिला, पीछे की कहानी है काफी इमोशनल
जिसमें देखा जा सकता है कि कौआ बड़ी ही समझारी से प्लास्टिक की बॉटल को डस्टबिन में डाल रहा है. इस कौये ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो के साथ सोशल मीडिय पर मैसेज दिया जा रहा है कि अगर कौआ कर सकता है तो हम क्यों नहीं?
जिस पाक नेता ने भारत को दी थी परमाणु हमले की धमकी, उनकी लंदन में हुई पिटाई, पड़े अंडे
If they can,
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 22, 2019
We all can pic.twitter.com/JDtIxWKAqZ
इस वीडियो को सुशांत नंदा ने कल यानी 22 अगस्त को शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कौआ प्लास्टिक की बॉटल लेकर आता है और डस्टबिन में डाल देता है. इस वीडियो के अब तक 13 हजार व्यूज, हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. ये मैसेज फैलाया जा रहा है कि हमें कचरे को सड़कों पर नहीं फेंकना चाहिए.
दूसरी बेटी हुई पैदा तो महिला ने गुस्से में पति को उतारा मौत के घाट, बोली- 'पति है जिम्मेदार...'
कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बंदर नल खोलकर पानी पीता है और फिर उसे बंद करके चले जाता है. उसके वीडियो से पानी बचाने का मैसेज वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं