सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भालू (Bear) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा. कहा जाता है कि अगर आप जंगल से गुजरें और जानवर दिखें तो उनको परेशान न करें. लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आते. किसी भी तरह जानवरों को परेशान करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक चालक ने भालू के पीछे गाड़ी दौड़ा दी. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल से गुजर रही सड़क पर गाड़ी चल रही है. तभी एक भालू सड़क पर नजर आता है. वो दौड़ता हुआ गाड़ी की तरफ आता है. लेकिन तभी चालक गाड़ी तेज कर देता है और उसके पीछे दौड़ा देता है. भालू पलटता है और उससे बचने के लिए भागने लगता है. वो जैसे-तैसे साइड होकर खुद की जान बचाता है.
आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा, 'इस वीडियो से यह सीखना चाहिए कि जंगल में कैसे व्यवहार नहीं करना चाहिए. आप उनके घर में से गुजर रहे हैं, कम से कम उन्हें डिस्टर्ब तो न करें.'
देखें Video:
A small demonstration how not to behave in #forest. You go through their home & least you can do is not to disturb them. Via @RoyKallivayalil pic.twitter.com/09GZe9hogb
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 11, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 11 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 24 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
पहले एक इंसान की तुलना किसी अच्छे या बुरे इंसान से ही की जाती थी.. बहुत बुरा हुआ तो राक्षसों से की जाती थी। फिर नैतिक पतन होते होते जानवरों से इसकी तुलना की जाने लगी, पर अब ऐसे लोग तो जानवर कहलाने योग्य भी नहीं...।
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) February 11, 2021
Absolutely irresponsible and inhuman.
— Shahab Jafri (@ShahabJafri55) February 11, 2021
They would have injured the Bear.
Such behaviour is condemnable.
Absolutely irresponsible and inhuman.
— Shahab Jafri (@ShahabJafri55) February 11, 2021
They would have injured the Bear.
Such behaviour is condemnable.
Shameless creatures we are
— Rajshekar Kumaresan (@rajrulzferrari) February 11, 2021
really we should respect wildlife
— prashant (@prasjournalist) February 11, 2021
हम उन्हें प्राणी समझते ही कहाँ हैं?
— Cartoonist ABHISHEK (tiwari) (@abhishek3939) February 11, 2021
Arrest them
— BarathiKalam (@barathikalam) February 11, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं