विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

वायरल वीडियो: क्या आप भी 'ऐसा कुछ' करते हैं? अब नहीं करेंगे

वायरल वीडियो: क्या आप भी 'ऐसा कुछ' करते हैं? अब नहीं करेंगे
यह शांत सड़क कब एक अनचाहे शोर में बदल जाएगी, देखें नीचे दिया वीडियो
हम ड्राइव करते समय एसएमएस भी करते हैं और फोन पर बात भी। यह जानते हुए कि यह दोनों हमारे लिए कितने घातक हो सकते हैं, हम ऐसा करना बंद नहीं करते।

यह बेहद आम लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खास बात हम और आप अक्सर भूल जाते हैं और अपने साथ साथ दूसरों की जिन्दगी को भी खतरे में डाल देते हैं।

अमेरिकन कंपनी AT&T ने एक वीडियो बनाया है- It Can Wait। जनहित में जारी इस वीडियो-विज्ञापन को आप देखेंगे तो यह पहले पहल तो बेहद सामान्य प्रतीत होगा.. ऐसा लगेगा कि ड्राइविंग करते समय आपको सतर्कता बरतने की ताकीद देने वाला कोई सामान्य वीडियो होगा। वीडियो खत्म होने से चंद सेंकड पहले जो होगा, वह आपको रोंगटे खड़े कर देगा।

दुनियाभर में 'इट कैन वेट' नामक यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसे देखें और कमेंट के जरिए रखें अपनी राय... शायद आप भी कहना चाहेंगे- इट कैन वेट।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video, वायरल वीडियो, AT&T, जरा हटके, Zara Hatke
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com