विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

वायरल: पादरी ने किया ऐसा डांस कि जिसने देखा उसके मुंह से निकला वाउ...

वह इस वीडियो में युवा बच्चों के साथ बड़ी ही तेजी से कदम से कदम मिला कर चर्च के बाहर डांस करते दिख रहे हैं. इस क्ल‍िप को तकरीबन ढ़ाई लाख बार देखा जा चुका है.

वायरल: पादरी ने किया ऐसा डांस कि जिसने देखा उसके मुंह से निकला वाउ...
केरल में एक पादरी का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं. 27 जून को शाइन एंटॉनी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस करीब एक मिनट लंबे वीडियो में पादरी के डांसिंग हुनर को देखा जा सकता है. वह इस वीडियो में युवा बच्चों के साथ बड़ी ही तेजी से कदम से कदम मिला कर चर्च के बाहर डांस करते दिख रहे हैं. इस क्ल‍िप को तकरीबन ढ़ाई लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने वाले लोग पादरी के डांस को खूब पसंद कर रहे हैं और सराह रहे हैं. चर्च के पादरी बड़ी ही फुर्ती और तेजी से युवा छात्रों के साथ डांस स्टेप मिला कर डांस करते दिख रहे हैं. 

इस क्ल‍िप की शुरुआत होती है कुछ युवा बच्चों के चर्च के सामने डांस करने से. कुछ ही देर में संगीत की धुनों पर थ‍िरकते पादरी भी इन युवा डांसर्स को ज्वॉइन कर लेते हैं. इस वीडियो में डांस कर रहे फादर मैरटोन डी-सिल्वा केरल के चर्च में पादरी हैं. एक नजर इस वीडियो पर- 
 
 
 


पढ़ें और जरा हटके खबरें. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: