bibaindia द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट
नई दिल्ली:
अरेंज्ड मैरिज को लेकर कुछ सवाल खड़े करती यह ऐडवर्टाइजमेंट सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। 29 दिसंबर को ऑनलाइन शेयर की गई इस ऐड को यूट्यूब पर 4.4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे फेसबुक पर 67 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। आप भी इस ऐड को देखेंगे तो बेहद कम समय में इतना स्ट्रॉन्ग मेसेज दिए जाने को पसंद करेंगे...
वीडियो की शुरुआत आईने के सामने बैठी एक जवां युवती से होती है जो अपने विचारों में खोई हुई है कि तभी उसके पिता कमरे में घुसते हैं और उसे जल्दी तैयार हो कर अपने संभावित सास-ससुर से मिलने आने के लिए कहते हैं। वह अपने पिता को कहती है कि सिर्फ समोसे खिलाकर मैं यह कैसे फैसला ले लूं कि मैं जिन्दगी इसी के साथ बिताना चाहती हूं?
पिता उसे 'जल्दी आओ' कहते हुए चले जाते हैं और असल कहानी शुरू होती है इसके बाद। 2 मिनट 3 सेकंड की इस ऐड को आप खुद देखिए। यकीन मानिए आप पसंद करेंगे। और सहमत भी होंगे.. !
वीडियो की शुरुआत आईने के सामने बैठी एक जवां युवती से होती है जो अपने विचारों में खोई हुई है कि तभी उसके पिता कमरे में घुसते हैं और उसे जल्दी तैयार हो कर अपने संभावित सास-ससुर से मिलने आने के लिए कहते हैं। वह अपने पिता को कहती है कि सिर्फ समोसे खिलाकर मैं यह कैसे फैसला ले लूं कि मैं जिन्दगी इसी के साथ बिताना चाहती हूं?
पिता उसे 'जल्दी आओ' कहते हुए चले जाते हैं और असल कहानी शुरू होती है इसके बाद। 2 मिनट 3 सेकंड की इस ऐड को आप खुद देखिए। यकीन मानिए आप पसंद करेंगे। और सहमत भी होंगे.. !
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरेंज्ड मैरिज, सोशल मीडिया, वायरल पोस्ट, वायरल वीडियो, वायरल, यूट्यूब, Arranged Marrieage, Social Media, Viral, Viral Video, Viral Post, Youtube