Pankaj Tripathi का ये मजेदार वीडियो शेयर कर Smriti Irani ने बताया 'मंडे मंत्रा'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसी सबसे बड़े दुख यानी मंडे की मजेदार व्याख्या अपने ही अंदाज में की है, जिसे देखकर आप हंस हंस कर लोट पोट हो सकते हैं. वीडियो में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं, जो अपनी बातों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

Pankaj Tripathi का ये मजेदार वीडियो शेयर कर Smriti Irani ने बताया 'मंडे मंत्रा'

नौकरीपेशा लोग जानते हैं कि, संडे का सुख क्या होता है. संडे अगर सबसे बड़ा सुख है, तो मंडे सबसे बड़े दुख या किसी विलेन से कम नहीं है. मंडे को काम करना किसी को नहीं भाता, फिर चाहे को कोई छोटी नौकरी वाला हो या फिर खुद केंद्रीय मंत्री जैसे बड़े पद पर आसीन कोई शख्स. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसी सबसे बड़े दुख यानी मंडे की मजेदार व्याख्या अपने ही अंदाज में की है, जिसे देखकर आप हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. स्मृति ईरानी ने मंडे ब्लूज से परेशान होकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप हर नौकरीपेशा के दर्द को समझ सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

बहुत बढ़िया और चरम सुख 

स्मृति ईरानी ने अपने इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी परम ज्ञान देते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में स्मृति ईरानी ने लिखा है, 'जब कोई पूछे कैसा लगा मंडे आपको.' इंटरनेट के इस वीडियो को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा है, 'सबका एक ही दुख है.' अब वीडियो की बात करें तो पंकज त्रिपाठी कह रहे हैं कि, 'बहुत बढ़िया, चरम सुख, अनन्त...सुना है इससे मोक्ष मिलता है.'
 

यूजर बोले पंकज त्रिपाठी को दे दो सारे अवार्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुछ ही घंटों पहले शेयर किया गया ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. कुछ ही घंटों में इसे 12 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद कर डाला है. स्मृति ईरानी की बात करें, तो उनका चीजों को देखने का अपना अलग ही अंदाज है. वो मजाकिया लहजे में आम परेशानियों को इस तरह  दिखाती हैं कि, लोग काफी पसंद करते हैं. इस वीडियो पर यूजर भी काफी मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'पंकज त्रिपाठी को सारे अवार्ड दे दो, इस एक लाइन के लिए.'