हम काम करते हैं ताकि हमें सैलरी मिल सके. सैलरी आते ही हम अपनी जरूरत की चीज़ों पर खर्च करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कंपनी खुश होकर हमें बोनस देती है. मगर एक शख्स की किस्मत इतनी तगड़ी है कि उसे कंपनी ने उसके बैंक खाते में 1.43 करोड़ रुपये जमा कर दिए. हालांकि, इस शख्स की सैलरी 43 हज़ार रुपये थी. इतने पैसे आने आने के बाद शख्स बहुत ही ज्यादा खुश हो गया. इंकॉनॉमिक टाइम्स के अनुसार, ये मामला चिली का है. कंपनी ने इस शख्स को एक महीने की सैलरी के बजाए 286 गुना ज़्यादा पैसा भेज दिया. पैसे मिलने के बाद ये शख्स गायब हो गया.
Consorcio Industrial de Alimentos (Cial} नाम के कंपनी में एक शख्स काम करता था. कंपनी उसे 500,000 Chile Pesos (लगभग 43.4 हज़ार रुपये) देती थी. गलती से कर्मचारी के अकाउंट में 165,398,851 Chile Pesos (1.43 करोड़ रुपये) ट्रांसफ़र हो गए. जब कर्मचारी ने अपना अकाउंट देखा तो दंग रह गया. इस बात की जानकारी शख्स ने अपने एतआर को दी कर्मचारी ने ही एचआर के डिप्टी मैनेजर से संपर्क किया और गड़बड़ी के बारे में बताया.
इस्तीफा देके कर्मचारी गायब हो गया.
कंपनी ने कर्मचारी से कहा कि पैसे लौटा दे. कर्मचारी ने बैंक और कंपनी को आश्वासन दिया कि वो सभी पैसे लौटा देगा, मगर अचानक से शख्स ने कंपनी को अपनी इस्तीफा दे दिया और गायब हो गया. सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर बहस हो गई है. कई यूज़र्स कह रहे हैं कि शख्स ने सही किया वहीं कई यूज़र्स ने कहा कि शख्स ने गलत किया. वैसे आपको क्या लगता है?
वीडियो देखें- सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का मार्गदर्शक बना ये पुलिस अधिकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं