विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2023

VIDEO: मेट्रो में सोते हुए यात्री के ऊपर चढ़ा चूहा, आंख खुलते ही उछल गया बंदा

Viral Metro Video: हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में नीद की झपकी लेते सबवे में सफर कर रहे एक यात्री के ऊपर चूहे को मजे से घूमते देखा जा रहा है. यह वीडियो न्यूयॉर्क के सबवे का बताया जा रहा है, जिसे अब तक करीब 7 लाख बार देखा जा चुका है.

VIDEO: मेट्रो में सोते हुए यात्री के ऊपर चढ़ा चूहा, आंख खुलते ही उछल गया बंदा

Rat Climbs On A Passenger In Metro: अक्सर लोगों को सफर के दौरान नींद की झपकियां लेते देखा जाता है. कभी लंबी यात्रा के दौरान, तो कभी दिन भर की थकान मिटाने के चलते बस या मेट्रो में सफर करते लोगों को अक्सर झपकी लेते देखा जाता है. इस दौरान उनके आसपास क्या हो रहा है, उन्हें इस बात की सुध ही नहीं होती. हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें नीद की झपकी लेते सबवे में सफर कर रहे एक यात्री के ऊपर चूहे को मजे से घूमते देखा जा रहा है.

तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो न्यूयॉर्क के सबवे का बताया जा रहा है, जिसमें सफर कर रहे एक यात्री के साथ जो हुआ, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सफर के दौरान नींद की झपकी लेते एक शख्स के पैर पर चूहा चढ़ता नजर आता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, शख्स इतनी गहरी नींद में होता है कि, उसे एहसास ही नहीं होता है कि, उसके ऊपर एक काले रंग का बड़ा सा चूहा घूम रहा है. वीडियो में चूहा शख्स के पैर से होता हुआ उसकी गर्दन तक चढ़ता दिख रहा है, लेकिन थकान की वजह से शायद इस शख्स को इस बात का अंदाजा तुरंत नहीं लग पाता है. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो में आगे दूसरे यात्रियों की आवाज सुनकर शख्स उठ जाता है और शरीर पर कुछ अजीब सी हलचल महसूस होने पर वो गर्दन की तरफ हाथ फेरता है, इसी दौरान उसकी नजर गर्दन से नीचे उतर रहे चूहे पर पड़ती है और वो फोरन उठ खड़ा होता है. इस दौरान चूहा मौका पाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @Jazzie654 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि ये वीडियो न्यूयॉर्क मेट्रो का है. इस वीडियो को अब तक करीब 7 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'मुझे नहीं पता था कि एनवाई सबवे या किसी सबवे पर चूहे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rat Climbs On A Passenger In Metro, Rat In New York Metro, Rat In New York Subway, मेट्रो में यात्री पर चढ़ा चूहा, न्यूयॉर्क मेट्रो में चूहा, Ndtv Hindi, NDTV INDIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com