
world's longest chin YouTuber: जो लोग सबसे ज़्यादा तकलीफें झेलते हैं, वही सबसे ज्यादा दयालु बनते हैं...यह लाइन एक ऐसे शख्स पर बिल्कुल सटीक बैठती है, जिसने अपनी सबसे अलग पहचान को कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बना लिया. हम बात कर रहे हैं जापान के जोनूची की, जो अपनी असाधारण लंबी ठोड़ी के कारण सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. एक समय था जब इसी वजह से लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे, उन्हें ताने देते थे और वह खुद को आईने में देखने से भी कतराते थे, लेकिन आज वही ठोड़ी उनकी पहचान बन चुकी है और अब वो 'दुनिया की सबसे लंबी ठोड़ी वाला यूट्यूबर' कहलाते हैं.

बचपन में बना मज़ाक, आज बना इंस्पिरेशन (Japanese YouTuber long chin story)
जोनूची के यूट्यूब चैनल पर करीब 3.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें 7.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स फॉलो करते हैं. उनका सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने बताया कि उनकी ठोड़ी पांच साल की उम्र से ही बढ़ने लगी थी और उन्हें हर कदम पर तिरस्कार झेलना पड़ा, लेकिन आज वही लोग उनके जज़्बे को सलाम करते हैं. उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ब्रांडिंग बना लिया है. जोनूची वीडियो में अपने चेहरे को ह्यूमर के साथ पेश करते हैं, लेकिन साथ ही एक गहरी बात भी बताते हैं, हर इंसान में कुछ अलग होता है, उसे छुपाने की नहीं, अपनाने की जरूरत है.
यहां देखें पोस्ट
लंबी ठोड़ी बन गई पहचान (unique face social media fame)
जोनूची कहते हैं, मेरी हाइट सिर्फ 168 सेंटीमीटर है. अगर कोई मुझे 2 सेंटीमीटर और दे दे, तो मेरी खुशी दोगुनी हो जाएगी. इस तरह के हल्के-फुल्के मज़ाक से वे न केवल हंसी लाते हैं, बल्कि लोगों को सेल्फ लव यानी आत्म-प्रेम की भावना भी सिखाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कहानी को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, इनकी ठोड़ी का एंगल तो इतना अनोखा है कि भविष्य के वैज्ञानिक इन्हें नई मानव प्रजाति समझ बैठें. एक और ने कहा, मैं चाहता हूं इनके सब्सक्राइबर बढ़ें, ठोड़ी नहीं.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं