
एक बहुत पुरानी कहावत है कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो मुश्किलें भी आपके सामने छोटी हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है. वो कहते हैं न मन में विश्वास हो और उड़ने का हौसला दम भरे तो शारीरिक दुर्बलता भी सफलता में तब्दील हो जाती है. सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग के हौसले के सामने उनकी मुश्किलों ने भी घुटने टेक दिए. इस वीडियो को देखने के बाद आप न सिर्फ इनके जज्बे को सलाम करेंगे बल्कि आपको जिंदगी की एक बड़ी सीख भी मिलेगी.
वो कोई और हैं, जो भाग्य को कोसते हैं,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 5, 2022
हम श्रमवीर हैं, हौसलों से अपना भाग्य लिखते हैं! pic.twitter.com/b49m2oJmHA
बुजुर्ग अंकल के इस जज्बे को सलाम
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियोज़ अक्सर हमें मोटिवेट करने का काम करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग का जज्बा आपको जिंदगी की एक बड़ी सीख देगा. वीडियो में ये बुज़ुर्ग मुश्किल हालातों में भी अपना हौसला बनाए हुए नजर आ रहे हैं और उनके इसी हौसले ने असंभव काम को भी संभव कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग बहुत ही मस्त मौला अंदाज में भीड़भाड़ वाली सड़क पर साइकिल चला रहे हैं. दरअसल ये बुजुर्ग अंकल दिव्यांग है और बैसाखी के सहारे साइकिल का पैडल मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्हें साइकिल चलाने में किसी तरह की परेशानी हो ही नहीं रही है. खास बात यह है कि बुजुर्ग अंकल ने अपनी कमजोरी को ही ताकत बना लिया है.
मेहनतकश तो परिश्रम से परिणाम तक पहुंचते हैं
आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस ऑफिसर ने लिखा, 'वो कोई और हैं जो भाग्य को कोसते हैं, हम श्रमवीर हैं हौसले से अपना भाग्य लिखते हैं'. सोशल मीडिया पर जो भी इस वीडियो को देख रहा है बस देखता ही जा रहा है. ट्विटर यूजर्स इस वीडियो को देखकर बुजुर्ग की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कोई उनके जज्बे की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके हौसले को सलाम कर रहा है. वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'हालात का रोना तो कमजोर रोते हैं, मेहनतकश तो परिश्रम से परिणाम तक पहुंचते हैं'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं