
Vietnamese Bride Gets 100 Civet Cats Worth Rs 60 Lakh: वियतनाम से एक अनोखी और लग्जरी दहेज की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां एक 22 वर्षीय दुल्हन को उसके माता-पिता ने शादी के मौके पर 100 सिवेट बिल्लियां दहेज में दीं, जिनकी कुल कीमत करीब $70,000 (लगभग ₹58 लाख) बताई जा रही है. इसके अलावा दहेज में 25 सोने की ईंटें, $20,000 नकद, 300 मिलियन वियतनामी डोंग के शेयर्स और कई महंगी प्रॉपर्टीज भी शामिल थीं. यह मामला मई 2024 का है, जब वियतनाम के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की रहने वाली एक दुल्हन को शादी में इतने लग्जरियस गिफ्ट मिले.
वियतनाम की शादी में अनोखा तोहफा (luxury wedding Vietnam)
रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी और दहेज की कहानी South China Morning Post में छपी थी, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गई. दुल्हन के पिता होंग ची टैम ने बताया कि, उनके सभी बच्चे यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट हैं और पारिवारिक बिज़नेस संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा, मेरी बेटी ने बिजनेस की पढ़ाई की है और वो इन संपत्तियों को संभालने में सक्षम है. मैंने उसे वो चीजें दीं, जो भविष्य में कमाई का ज़रिया बन सकती हैं. चाहे वह इन बिल्लियों को पालना चाहें या बेचना, फैसला उसका है. दुल्हन को मिले इस शाही दहेज के जवाब में दूल्हे के परिवार ने भी शानदार ब्राइड प्राइस दिया, जिसमें 10 तौल सोना, 200 मिलियन डोंग नकद और कीमती हीरे के गहने शामिल थे.
सिवेट बिल्ली क्यों है खास?
वियतनाम और कुछ एशियाई देशों में सिवेट बिल्लियों की कीमत बहुत ज्यादा होती है. एक मादा सिवेट बिल्ली जो बच्चे दे चुकी हो, उसकी कीमत लगभग ₹58,000 तक हो सकती है, जबकि गर्भवती सिवेट की कीमत ₹87,000 तक जाती है. इनकी सबसे खास बात यह है कि ये Kopi Luwak नाम की महंगी कॉफी बनाने में इस्तेमाल होती हैं, जिसे दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कहा जाता है.
दुल्हन को मिले 100 कॉफी बनाने वाले जानवर (Kopi Luwak coffee civet)
इस प्रक्रिया में सिवेट बिल्ली पकी हुई कॉफी चेरी खाती है और बीन्स को पाचन के बाद एकत्र कर प्रोसेस और रोस्ट किया जाता है. इसके अलावा, सिवेट मांस को वियतनाम और चीन में लक्ज़री फूड माना जाता है और यह पारंपरिक चीनी दवाओं में भी इस्तेमाल होता है. हालांकि, World Animal Protection International ने सिवेट व्यापार की आलोचना की है, क्योंकि इसमें कई बार जानवरों के साथ क्रूरता की जाती है, जैसे छोटे पिंजरे में कैद रखना, गलत तरीके से पकड़ना और खराब खाना देना.
ये भी पढ़ें:-सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं