विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो रह गया हर कोई भौचक्का, वजन 7.1 किलोग्राम

उत्तरी विन फुक प्रांत में अपने माता-पिता को खुश के साथ-साथ भौंचक्का कर देने वाले इस बालक का जन्म शनिवार को हुआ.

महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो रह गया हर कोई भौचक्का, वजन 7.1 किलोग्राम
भौंचक्का कर देने वाले इस बालक का जन्म शनिवार को हुआ.
वियतनाम में एक महिला ने 7.1 किलोग्राम (15.7 पौंड) के बच्चे को जन्म दिया है, जो इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में अब तक जन्मे सबसे भारी बच्चों में से एक है. उत्तरी विन फुक प्रांत में अपने माता-पिता को खुश के साथ-साथ भौंचक्का कर देने वाले इस बालक का जन्म शनिवार को हुआ. बच्चे के पिता ट्रान वान कुआन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "जब डॉक्टर ने कहा कि मेरा बच्चा 7.1 किलोग्राम का है, हममें से किसी को भी यकीन नहीं हुआ..." वैसे, डॉक्टरों ने बच्चे के जन्म से पहले ही उसकी मां गुयेन किम लीन को बता दिया था कि बच्चे का वज़न लगभग पांच किलोग्राम रहेगा, लेकिन उन्होंने भी सात किलोग्राम के बच्चे की कल्पना नहीं की थी. बच्चे के वज़न की पुष्टि करने के लिए जब डॉक्टर इस बच्चे को मां के पास उसके कमरे में लेकर आए, उसका वज़न दोबारा तोला गया, और पुष्टि हो गई. ट्रान वान कुआन ने कहा, "वह कुछ कपड़े पहने हुए था, और उसका वज़न 7.2 किलोग्राम आया, सो, हमारा मानना है कि जब उसका जन्म हुआ, वह कुछ हल्का रहा होगा..."

इस राज्य में अच्छा काम करने पर अफसरों का हो जाता है तबादला

अस्पताल के स्टाफ ने भी समाचार एजेंसी एएफपी से बच्चे के वज़न की पुष्टि की, लेकिन कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. बच्चे के परिवार ने उसका नाम ट्रान टिएन कुओक रखा है, और उसके पिता ट्रान वान कुआन ने कहा कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ तथा सानन्द हैं. वियतनाम में इससे पहले सबसे ज़्यादा वज़नी बच्चे का जन्म वर्ष 2008 में हुआ था, जब मध्य गिया लाई प्रांत में एक महिला ने लगभग सात किलोग्राम की बच्ची को जन्म दिया था. वैसे, गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया में सबसे ज़्यादा वज़न वाले बच्चे का जन्म वर्ष 1955 में इटली के एवर्सा में हुआ था, जिसका वज़न 10.2 किलोग्राम था.

वीडियो : भारत और वियतनाम के बीच 7 अहम समझौते.  अन्य Video देखने के लिए क्लिक करें
डॉक्टरों का कहना है कि ट्रान टिएन कुओक कुछ ही दिन में अपनी मां के साथ घर जा सकेगा, क्योंकि अभी उसकी मां को सिज़ेरियन सेक्शन (ऑपरेशन की मदद से प्रसव) के बाद स्वस्थ होने में कुछ समय लगेगा. वैसे, ट्रान वान कुआन तथा गुयेन किम लीन की यह दूसरी संतान है, और उन्होंने अपने पहले पुत्र को वर्ष 2013 में जन्म दिया था, जिसका वज़न जन्म के समय 4.2 किलोग्राम था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो रह गया हर कोई भौचक्का, वजन 7.1 किलोग्राम
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com