विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2018

VIDEO: जब सफारी पार्क में घूम रहे पर्यटकों की गाड़ी में घुस आया शेर...

किसी न किसी फिल्म में आपने ज़रूर देखा होगा, जब जंगल में घूमते किसी मनुष्य पर कोई हिंसक जीव हमला कर दे...

VIDEO: जब सफारी पार्क में घूम रहे पर्यटकों की गाड़ी में घुस आया शेर...
पर्यटकों पर शेर ने किया हमला
नई दिल्ली: किसी न किसी फिल्म में आपने ज़रूर देखा होगा, जब जंगल में घूमते किसी मनुष्य पर कोई हिंसक जीव हमला कर दे... हम सब यह जानते हैं कि दृश्य असली नहीं है, लेकिन उसके बावजूद उस वक्त रोंगटे खड़े हो जाते हैं... अब सोचिए, सचमुच किसी के साथ ऐसा हो जाए, तो क्या होगा...

जी हां, क्रीमिया के एक सफारी पार्क में ठीक ऐसा ही हुआ, जब वहां घूमने आए पर्यटकों की खुली गाड़ी में अचानक एक शेर घुस आया... क्रीमिया के वल्नोहर्स्क में बने टाइगन सफारी पार्क में हुए इस घटना का वीडियो पार्क प्रशासन ने ही यूट्यूब पर शेयर किया है... यह वही पार्क है, जहां कुछ ही हफ्ते पहले एक शेर ने एक महिला पर्यटक पर हमला भी किया था...

 CBS News के अनुसार, फुटेज में साफ दिख रहा है कि 'फिल्या' नामक यह शेर ओपन-एयर सफारी वाहन पर चढ़ गया, जब उसमें पर्यटक बैठे हुए थे. Daily Mail के मुताबिक, घटना के वक्त वाहन को पार्क के मालिक ओलेग ज़ुबकोव खुद ही चला रहे थे, जिन्हें 'लायन व्हिस्परर' भी कहा जाता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि ज़्यादातर पर्यटक शेर को देखकर हंस रहे हैं, और उसे प्यार से छूने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन एक महिला पर्यटक काफी डर गई है, और वह गाड़ी से बाहर कूद भी जाती है...

आइए, एक बार आप खुद भी यह वीडियो देख लीजिए...

 
शनिवार को ऑनलाइन पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक चार लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इस पर सैकड़ों समेंट भी पोस्ट किए गए हैं... इस घटना को लेकर ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाओं को एक 'मूमेन्ट'  के तौर पर भी सहेजा गया है...

आइए, पढ़ते हैं, लोगों ने इस घटना को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं...
  Daily Mail के अनुसार, इससे सिर्फ आठ हफ्ते पहले इसी पार्क में 'वित्या' नामक शेर ने एक महिला का हाथ चबा लिया था...

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taigan Safari Park, Crimea, Lion, Lion Climbs Into Car, सफारी पार्क, शेर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com