अमेरिका में फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में एक व्यस्त सड़क पर छोटे विमान को आपातकालील स्थिति में उतरना पड़ा. व्यस्त सड़क पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते कुछ कारों को भी नुकसान हुआ लेकिन इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई. यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना बुधवार दोपहर की है. न्यूज 8 की रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद तीन लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा जबकि एक व्यक्ति का घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया. पूरी घटना एक स्थानीय सैलून के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. द जोंस बार्बर स्टूडियो ने 20 अक्टूबर को इसकी फुटेज फेसबुक पर शेयर की और इसे दिल दहला देने वाला बताया.
देखें रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब उसमें केवल दो लोग ही सवार थे.
सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस विभाग ने ट्विटर पर पुष्टि की कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त दो कारों को टक्कर मारी. उन्होंने घटनास्थल का वीडियो भी शेयर किया.
सेंट पीटर्सबर्ग अग्निशमन विभाग ने भी घटनास्थल की तस्वीरें साझा कीं...
डेली मेल के अनुसार सेंट पीटर्सबर्ग के अग्निशमन कर्मी ये बताने में असमर्थ थे कि आखिर किस वजह स दो इंजन वाला सेसना 402बी विमान क्रैश हुआ लेकिन उन्होंने विमान के पायलट की तारीफ की जिसने ऊंची इमारतों को बचाते हुए सफलतापूर्वक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई और किसी की जान नहीं गई.
देखें रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब उसमें केवल दो लोग ही सवार थे.
सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस विभाग ने ट्विटर पर पुष्टि की कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त दो कारों को टक्कर मारी. उन्होंने घटनास्थल का वीडियो भी शेयर किया.
Plane hit 2 vehicles. @StPeteFR took 3 to the hospital but no serious injuries pic.twitter.com/L7TeVQsTpV
— St. Pete Police (@StPetePD) October 18, 2017
सेंट पीटर्सबर्ग अग्निशमन विभाग ने भी घटनास्थल की तस्वीरें साझा कीं...
Plane crash on 18 Av S and 16 St S pic.twitter.com/O2OXGOhtWC
— St Pete Fire Rescue (@StPeteFR) October 18, 2017
डेली मेल के अनुसार सेंट पीटर्सबर्ग के अग्निशमन कर्मी ये बताने में असमर्थ थे कि आखिर किस वजह स दो इंजन वाला सेसना 402बी विमान क्रैश हुआ लेकिन उन्होंने विमान के पायलट की तारीफ की जिसने ऊंची इमारतों को बचाते हुए सफलतापूर्वक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई और किसी की जान नहीं गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं