विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

प्रेग्नेंट टीचर को स्कूल में मिला ऐसा सरप्राइज की आंखों से फूट पड़े आंसू, मारे खुशी के इस तरह लगाई उल्टे पांव दौड़

सोशल मीडिया पर स्टूडेंट और टीचर की खूबसूरत बॉन्डिंग से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर की खुशी छिपाए नहीं छिप रही.

प्रेग्नेंट टीचर को स्कूल में मिला ऐसा सरप्राइज की आंखों से फूट पड़े आंसू, मारे खुशी के इस तरह लगाई उल्टे पांव दौड़
टीचर को मिला कमाल का सरप्राइज, वीडियो देख लोग हो रहे इमोशनल.

Students Surprising Teacher With Baby Shower: स्टूडेंट और टीचर का रिश्ता हमेशा से सबसे अलग और खास रहा है, जिसमें स्नेह भी भरपूर होता है और सम्मान भी खूब होता है. टीचर्स की डांट और फटकार में भी स्टूडेंट का भला ही छिपा होता है. स्टूडेंट भी अक्सर अपने टीचर्स को सरप्राइज देकर खुश करने में पीछे नहीं रहते. सोशल मीडिया पर स्टूडेंट और टीचर की खूबसूरत बॉन्डिंग से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर की खुशी छिपाए नहीं छिप रही है. अपनी टीचर की खातिर छात्रों ने एक सरप्राइज पार्टी प्लान की, जिसे देखकर टीचर ने जो रिएक्शन दिया वो लोगों का दिल जीत रहा है.

सरप्राइज पार्टी देख टीचर की खुशी का न रहा ठिकाना (Teacher Gets Baby Shower Surprise)

इंस्टाग्राम पर सच कड़वा होता है के हैंडल से शेयर इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कुछ टीचर एक क्लास की तरफ बढ़ती जा रही हैं. एक क्लास के दरवाजे पर आकर वो रुक जाती हैं. टीचर्स के इस ग्रुप में एक प्रेग्नेंट टीचर भी नजर आती है, जो क्लास का नजारा देखकर हैरान सी नजर आती है, फिर जैसे ही क्लास में पहुंचती है ब्लैक बोर्ड देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वो आंखों में खुशी के आंसू लेकर दोबारा बाहर की ओर भाग जाती है और साथी टीचर्स उसे रोकती हुई दिखाई देती हैं. असल में स्टूडेंट्स ने अपनी टीचर के लिए सरप्राइज बेबी शॉवर पार्टी रखी थी. स्टूडेंट ने पूरे बोर्ड को सजाया था, जिस पर बेबी शॉवर भी लिखा था. इसके साथ ही खास केक भी काटने का इंतजाम था.

यहां देखें वीडियो

 यूजर्स ने की रिएक्शन की तारीफ (heartwarming baby shower)

स्टूडेंट की तरफ से मिले इस सरप्राइज को देखने के बाद टीचर की खुशी का ठिकाना नहीं था. इस खुशनुमा गिफ्ट को देखकर उनके चेहरे पर आई खुशी यूजर्स को भी खूब पसंद आई. यूजर्स ने लिखा कि, 'टीचर का रिएक्शन प्राइसलेस है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये टीचर यकीनन बहुत अच्छी होंगी, जिन्हें ऐसा सरप्राइज दिया गया.' कुछ यूजर्स ने लिखा कि, 'ये दिल छू लेने वाला दृश्य है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com