विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

क्या आगे चलकर खेतों में इंसान नहीं रोबोट करेंगे काम, बिजली की रफ्तार से काट रहा फसल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां एक तरफ ये बात हो रही है कि, इससे खेती का काम आसान हो जाएगा, तो वहीं कुछ लोगों को मजदूरों की चिंता सता रही है, जिसे लेकर इंटरनेट पर एक अलग ही बहस शुरू हो गई है.

क्या आगे चलकर खेतों में इंसान नहीं रोबोट करेंगे काम, बिजली की रफ्तार से काट रहा फसल
खेतों में काम करते रोबोट के वायरल हो रहे वीडियो में देखिए कैसा होगा भविष्य

Robot Viral Video: पिछले कुछ समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स पर खूब बातें हो रही हैं और तेजी से इनका चलन बढ़ रहा है. ऐसे रोबोट्स बनाएं जा रहे हैं, जो किसी भी काम को इंसानों की तरह कर सकते हैं. हाल में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक रोबोट खेतों में काम करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद, जहां एक तरफ ये बात हो रही है कि इससे खेती का काम आसान हो जाएगा, तो वहीं कुछ लोगों को मजदूरों की चिंता सता रही है. इंटरनेट पर इसे लेकर एक अलग ही बहस शुरू हो गई है.

खेत में काम करता दिखा रोबोट (robot working in field)

वीडियो को Farming database नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक रोबोट तेजी से खेतों में लगी फसल काटता नजर आ रहा है. वह फटाफट फसलों को काटता है और फिर उनके बंडल बनाकर साइड में रखता जाता है. उसकी रफ्तार सच में कमाल की है. वीडियो को देख लोग अचरज में हैं.

यहां देखें वीडियो

करोड़ों बार देखा गया यह वीडियो (robot replacing man)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 94 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका और 2 मिलियन से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग ऐसी तकनीक को आजमाने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये कहां मिलेगा किसी को पता चले तो बताना.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कमाल की तकनीक है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ये भविष्य के लिए खतरा है.' एक अन्य ने लिखा, 'अगर इसमें शॉर्ट सर्किट हुआ तो खेत की फसल का क्या होगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com