Pet Raven Sings Along With Man Playing Flute: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें इंसानों और जानवरों के बीच एक अनोखा रिश्ता नजर आता है. इन कुछ वीडियोज को देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. यूं तो आजकल लोग अपने पालतू जानवरों के साथ तरह-तरह के वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर अपलोड करते रहते हैं, जिनमें कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स और उसके पालतू पक्षी के बीच का प्रेम देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
यहां देखें वीडियो
So beautiful duet. pic.twitter.com/ReFNoVlXP5
— The Figen (@TheFigen_) April 25, 2023
इस कमाल के वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स सोफे पर बैठा हुआ है और हाथ में एक बांसुरी पकड़ा हुआ है, जिसे वह बजाने की तैयारी में है. वहीं शख्स के घुटने पर एक कौआ बैठा है, जो शख्स द्वारा बजाई जा रही बांसुरी की धुन पर आवाज निकालते हुए ताल से ताल मिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो कौआ उसका पालतू है. यही वजह है कि वो शख्स के हर इशारे को समझ रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो @TheFigen_नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बहुत सुंदर.' महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 73.4K बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लाइक, कमेंट्स का सिलसिला अभी भी जारी है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
शाहरुख खान बेटे आर्यन खान के डायरेक्ट किए विज्ञापन में आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं