विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

बांसुरी की धुन पर कौए ने छेड़ा राग, VIDEO में देखें 'गुरु चेले' का अनोखा अंदाज

Man Plays Flute For Raven: हाल ही वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक शख्स बांसुरी बजाता नजर आ रहा है, जिसकी धुन पर एक कौआ ताल से ताल मिलाता दिखाई दे रहा है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

बांसुरी की धुन पर कौए ने छेड़ा राग, VIDEO में देखें 'गुरु चेले' का अनोखा अंदाज
मालिक की बजाई बांसुरी की धुन पर ताल से ताल मिलता नजर आया कौआ, देखें VIDEO

Pet Raven Sings Along With Man Playing Flute: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें इंसानों और जानवरों के बीच एक अनोखा रिश्ता नजर आता है. इन कुछ वीडियोज को देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. यूं तो आजकल लोग अपने पालतू जानवरों के साथ तरह-तरह के वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर अपलोड करते रहते हैं, जिनमें कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स और उसके पालतू पक्षी के बीच का प्रेम देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा.

यहां देखें वीडियो

इस कमाल के वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स सोफे पर बैठा हुआ है और हाथ में एक बांसुरी पकड़ा हुआ है, जिसे वह बजाने की तैयारी में है. वहीं शख्स के घुटने पर एक कौआ बैठा है, जो शख्स द्वारा बजाई जा रही बांसुरी की धुन पर आवाज निकालते हुए ताल से ताल मिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो कौआ उसका पालतू है. यही वजह है कि वो शख्स के हर इशारे को समझ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो @TheFigen_नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बहुत सुंदर.' महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 73.4K बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लाइक, कमेंट्स का सिलसिला अभी भी जारी है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
 

शाहरुख खान बेटे आर्यन खान के डायरेक्ट किए विज्ञापन में आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Man Plays Flute For Raven, Man Plays Flute For Crow, Crow Viral Video, Crow, Singing Raven, Singing Crow, कौआ, कौए का मजेदार वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com