विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2023

ये है दुनिया की सबसे भारी मछली, जिसका साइज देख उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो

दुनिया की सबसे भारी फिश मानी जाने वाली इस ओशन सनफिश को बोनी फिश भी कहा जाता है, जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये है दुनिया की सबसे भारी मछली, जिसका साइज देख उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो

समुद्र के अंदर की दुनिया बेहद अजीब है. यहां कई बार कुछ ऐसे जीव सामने आ जाते हैं, जिनके बारे में आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते. हाल ही में एक ऐसी ही फिश का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. समुद्र की गहराई में तैरती इस मछली को देखकर ऐसा लगता है मानो कोई 'एलियन शिप' हो. इस मछली को दुनिया की सबसे भारी फिश माना जाता है, जिसका नाम ओशन सनफिश (Ocean sunfish) है.

ओशन सनफिश के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स (Ocean sunfish size)

यूं तो ओशन सनफिश एक विशालकाय आकार की मछली है, जिसे बोनी फिश (Bony Fish) भी कहा जाता है. इस चांदी जैसी रंग की मछली का वजन जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि, ओशन सनफिश (मोला) का साइंटिफिक नाम मोला मोला (Mola mola) है, जिसका वजन 2500 किलोग्राम (2.5 टन) तक हो सकता है. नेशनल ज्योग्राफिक की रिपोर्ट के अनुसार, मोला का लैटिन अर्थ 'मिल स्टोन' होता है. वहीं इसके पंखों का आकार 4.2 मीटर तक होता है. ये मछलियां 11 फीट तक लंबी हो सकती है, जो इंसानों के लिए हानिरहित मानी जाती हैं.

यहां देखें वीडियो

बोनी फिश की खासियत (World's heaviest Bony fish)

कहा जाता है कि, ये एक सर्वाहारी मछली (Ocean Sunfish Facts) है, जिसका जीवन काल 10 साल तक का होता है. इस मछली का शरीर आकार में चपटा, डिस्क जैसा होता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'ओशन सनफिश सभी हड्डी वाली मछलियों में सबसे भारी होती है, जिसका वजन 2300 किलोग्राम और पंखों का आकार 4.2 मीटर तक होता है.' 2 मिनय 20 सेकंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com