Wedding Boys Dance Video Viral: शादियों में खाने-पीने और बैंड बाज़ा के बाद, तब तक रौनक नहीं लगती है, जब तक कि दूल्हा और दुल्हन की ओर से लोग डांस नहीं करते. शादी फंक्शन डांस के बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है. शादी फंक्शन में कुछ डांस परफॉर्मेंस महफिल ही लूट लेती हैं, लेकिन कई बार इसके उल्ट कुछ डांस ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर आपका भी हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाएगा. हाल ही में एक ऐसा ही शादी से जुड़ा एक अजीबोगरीब डांस वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी.
इन दिनों इंटरनेट पर शादी से जुड़े कई अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहे हैं. किसी में दूल्हा वेडिंग वेन्यू में अपने डॉगी को बाइक पर बैठाकर शादी करने जा रहा है, तो किसी शादी में बिना बुलाए खाना खाने वाले लड़कों से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग हाथ में खाली प्लेट, कटोरे और बर्तन लेकर नाचते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग हाथ में बर्तन लेकर पीटते दिखाई पड़ रहे हैं, जिन्हें देखकर वहां मौजूद बाकी मेहमानों के होश फाख्ता हो गए. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Girls :- yha jyade instruments nhi baj rhe hai dance nhi karungi
— Ankit $8 (@imoriginalankit) December 6, 2022
Meanwhile Boys :- pic.twitter.com/JN3DbHiGdl
वीडियो में देखा सकता है कि, कैसे कुछ लोग शादी के शामियाने के अंदर अजीबोगरीब डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में डीजे पर झमाझम गाना बज रहा है, जिस पर कुछ लड़के बर्तनतोड़ डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं. इस दौरान लोग हाथ में तरह-तरह बर्तन पकड़े नजर आ रहे हैं, जिन्हें वो पीट-पीटकर नाच रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 16.4K व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं