
सोशल मीडिया पर जानवरों के (Animals Viral Video on Social Media) वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर का बच्चा अपने पिता (Lion Attack Viral Video) के साथ मस्ती कर रहा है. अमूमन देखा जाता है कि बच्चे मां के साथ होते हैं. हालांकि, ये बच्चा अपने पिता के साथ शिकार करने का गुर सीख रहा है. वैसे देखा जाए तो ये वीडियो काफी क्यूट है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स काफी कमेंट कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
father and son sharing a moment pic.twitter.com/RlWNP5sm91
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 25, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शेर का बच्चा अपने पिता के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को AMAZlNGNATURE नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 31 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- शेर का बच्चा है, काफी क्यूट लग रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दोनों की जोड़ी मस्त लग रही है. अब दोनों मिलकर जंगल पर राज करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं