इंडियन स्ट्रीट फूड में हाइजीन का मुद्दा इन दिनों खूब चर्चा में है. उचित मानकों को बनाए न रखने के कारण विक्रेताओं की जांच की जा रही है. इस बीच अफ्रीकियों ने टिकटॉक वीडियो के जरिए स्ट्रीट फूड का मजाक उड़ाया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, कुछ लोग इसे चुपचाप स्वीकार करने वालों में से नहीं थे, उन्होंने इन वायरल वीडियो पर पलटवार किया और कई सारे पोस्ट वायरल होने लगे.
Now even Africa is making fun of Indian street food. I can't handle 2023 ????????????
— 9mmSMG (@9mm_smg) December 30, 2023
pic.twitter.com/LIuZoEp9jq
इस तरह शुरू हुआ चलन
एक वायरल थ्रेड में एक टिकटॉकर को गंदे सेटअप में हर चीज को मिलाते हुए, नंगे हाथों का इस्तेमाल करके एक ऐसी डिश परोसते हुए देखा गया, जिसे किसी ने भी आज़माने की हिम्मत नहीं की. अब एक और वीडियो सामने आया, जिसमें एक आदमी अपने पैरों के साथ खाना परोस रहा था.
Do they even have so much food to waste to shoot this satire?
— Sai Ram B (@SaiRamSays) December 30, 2023
देसी यूजर्स ने दिया जवाब
अफ्रीकियों के इस वीडियो का देसी यूजर्स ने भी करारा जवाब दिया है. एक ने लिखा, जब आप अपने पूरे गांव का सारा खाना इस्तेमाल करके एक रील बनाते हैं और फिर एक हफ्ते तक भूखे रहते हैं. जोकर. दूसरे ने लिखा, ठीक है, लेकिन इस वीडियो को शूट करने के लिए उन्हें खाना कहां से मिला? तीसरे ने कहा, एक-दूसरे का मज़ाक उड़ाने में कोई दिक्कत नहीं है, इससे सब ठीक हो जाता है. एकमात्र मुद्दा यह है कि उन गरीब बच्चों को रील के बाद यह सब खाना होगा, यह उनके पूरे महीने का राशन है. वहीं कुछ यूजर्स ने बातों में उलझने की बजाय इंडियन स्ट्रीट फूड्स की गुणवत्ता सुधारने की अपील की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं