मोमोज़ खाना किसे पसंद नहीं है. सर्दियों में लोग इसे चाव से खाते हैं. कुछ लोग वेज मोमोज खाते हैं, वहीं कुछ लोग चिकन मोमोज़. आजकल मार्केट में कई तरह के मोमोज़ भी खाने को मिलते हैं. खैर सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखते ही आप सिर हिल जाएगा. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो (Man Stuffing Live Worms Inside Momos) में देखा जा सकता है कि एक शख्स ज़िंदा कीड़े को मोमोज के (Momos Viral Video) अंदर भर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से भड़के हुए हैं. कई यूज़र्स ऐसे हैं जो इस शख्स का विरोध कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ज़िंदा कीड़े को मोमोज़ के अंदर भर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कीड़े को भरने के बाद शख्स उसे बर्तन के अंदर पकने के लिए रख दिया है, उसे फिर बाद में निकालता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे chinesestreetfood2023 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 1 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- एक दिन ऐसा आएगा, जब ये कीड़े हमें इसी तरह से खाएंगे. एक अन्य यूज़र ने भड़कते हुए लिखा है- मानवता नाम की कोई चीज़ नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं