खुले खेत में घूम रहा था 12 फीट लंबा मगरमच्‍छ, काबू करने की कोशिश में लगे रहे लोग, फिर...

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग खुले खेत में बैठे मगरमच्‍छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. 

खुले खेत में घूम रहा था 12 फीट लंबा मगरमच्‍छ, काबू करने की कोशिश में लगे रहे लोग, फिर...

मगरमच्‍छ को बचाने में पूरे चार घंटे का समय लगा

गुजरात के वडोदरा जिले के रावल गांव की एक नहर से 12 फीट लंबे मगरमच्‍छ को बाहर निकाला गया. वन अधिकारी के मुताबिक मगरमच्‍छ को शनिवार सुबह 10:30 बजे देखा गया, फिर चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला गया. 

वन अधिकारी के मुताबिक, मगरमच्‍छ को नहर से बाहर निकालने में 4‍ घंटे का समय लग गया. उसके बाद उसे सुरक्षित पास के ही एक तालाब में छोड़ दिया गया, जो पहले से ही ढेर सारे मगरमच्‍छों का घर है. आपको बता दें कि इस इलाके में मगरमच्‍छ को बचाने की यह तीसरी घटना सामने आई है. 

इस वाकये का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया जिसे न्‍यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही इसे अब तक 7 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. 

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग खुले खेत में बैठे मगरमच्‍छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले अक्‍टूबर में दक्षिणी थाईलैंड के एक सीवर से 13 फुट लंबा किंग कोबरा को बाहर निकाला गया था. थाईलैंड के राहत एवं बचाव दल ने करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद कोबरा को बाहर निकाला. बचाव दल का कहना था कि उन्‍होंने इतना लंबा किंग कोबरा पहली बार देखा.