Washington, Vancouver: पिछले साल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. अकसर देखा जाता रहा है कि जिसे पानी से डर लगता है उसको पानी में धकेल दिया जाता है. लेकिन वॉशिंगटन के वेनकूवर में ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे. एक दोस्त ने लड़की को 50 फूट ऊंचे ब्रिज से पानी में धका दे दिया. जिससे उसके फेफड़ों और पसलियों में चोट लग गई थी. 19 वर्षीय टेलर स्मिथ ने धक्का दिया था. बुधवार को कोर्ट में टेलर पेश हुईं. जहां उनको आरोपी मान लिया गया. टेलर ने अपनी गलती मान ली और फूट-फूटकर रोने लगी. जज ने उनको दो दिन की जेल सुना दी गई.
इस एयरपोर्ट पर मिल रहा है 20 किलो सोना, करना होगा बस ये 'छोटा' सा काम, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
SURPRISE SENTENCING: Tay'Lor Smith, the teen who admitted to shoving her friend off a 60-ft. bridge, was sentenced to 2 days in jail and 38 days on a work crew, after making an emotional statement in court and hearing one from the victim, Jordan Holgerson. https://t.co/6H0CYhQ3MY pic.twitter.com/lO2aj7Se2B
— World News Tonight (@ABCWorldNews) March 27, 2019
ABC News की खबर के मुताबिक, दोस्तों के साथ 16 वर्षीय जॉर्डन हॉलगरसन लेविस रिवर में घूमने आई थी. वहां मजाक-मजाक में एक दोस्त ने जॉर्डन को मजाक-मजाक में 50 फूट ऊंचे ब्रिज से धक्का दे दिया था.
तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोई महिला, सुबह 4:30 पर अचानक हुआ कुछ ऐसा...
जॉर्डन ने कहा- ''मैं ब्रिज के ऊपर गई, मेरे साथ दोस्त भी मौजूद थे. सभी काउंटडाउन कर रहे थे. मैंने कहा- काउंट मत करो, क्योंकि मैं तैयार नहीं हूं, जिसके बाद मेरी एक दोस्त ने धक्का दे दिया.''
पत्नी ने पति के Passport को बना डाला टेलीफोन डायरेक्ट्री, लिख दिए रिश्तेदारों के नंबर
देखें VIDEO:
बता दें, ये ब्रिज काफी प्रसिद्ध है. यहां लोग पानी में कूदने के लिए आते हैं. लेकिन जॉर्डन सिर के बल गिरीं थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. उनके फेफड़ों और पसलियों में गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद जॉर्डर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ महीनों बाद वो ठीक हो गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं