विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2019

Valentine’s Day Shayari: इन शायरी से करें अपना प्यार बयां, वो हां ना कह दें फिर कहना...

Valentine’s Day Shayari: जो बातें आपके लफ्ज़ों तक उनसे पहुंच सकती हैं, वो कोई तोहफा या चीज़ नहीं पहुंचा सकती. तो इस वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) पर आप भी अपने साथी को यहां दी गई शायरी से अपने प्यार का इज़हार करें.

Valentine’s Day Shayari: इन शायरी से करें अपना प्यार बयां, वो हां ना कह दें फिर कहना...
Valentine's Day Shayari (14 फरवरी के लिए शायरी)
नई दिल्ली:

आज प्यार के दिन 14 फरवरी (14 February) को लोग अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोई अपने साथी को तोहफा दे रहा है तो कोई उनके लिए कुछ खास प्लैन कर रहा है. लेकिन प्यार तो सिर्फ लफ्ज़ों से बयां होता है. क्योंकि जो बातें आपके लफ्ज़ों तक उनसे पहुंच सकती हैं, वो कोई तोहफा या चीज़ नहीं पहुंचा सकती. इसी वजह से प्यार और इश्क की शायरी आज भी सदाबहार बनी हुई हैं. तो इस वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) पर आप भी अपने साथी को यहां दी गई शायरी से अपने प्यार का इज़हार करें. अगर शायरी (Shayari) आपके साथी को पसंद नहीं हो ये वैलेंटाइन्स डे (V-Day) के मैसेज (Valentine's Day Messages) भी आप उन्हें भेज सकते हैं. 

Valentine's Day के खास मैसेजेस, पढ़ने के बाद गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड I Love You कहे बिना रह नहीं पाएंगे

अगर खुदा ने तुम्हें थोड़ा और खूबसूरत बनाया होता
तो ज़रूर अपने ही पास रख लिया होता...

बदनाम तो हो गये हैं, हम तुम्हारे प्यार में,
पता नहीं क्या-क्या लिखते हैं, तुम्हारे इंतज़ार में...

बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गई की
तुम बिन कोई अच्छा नहीं लगता

जिधर देखु तेरी तस्वीर नज़र आती है,
तेरी सूरत में मेरी तक़दीर नज़र आती है…

तेरी खुशबू से मैं बीमार हो गया,
जबसे देखा तुझे, गोरी प्यार हो गया…

चुरा लिया है आपने हमारे दिल का इकरार,
फिर भी आपको ही बनाया है हमने अपना दिलदार...

अपनी ज़िंदगी से ज़्यादा मुझे तुमसे प्यार है,
तुम्हें डोली में बैठा कर घर लाने का खयाल है…

मैं तो आपकी यादों का दीवाना हो गया हूं,
तुम्हारे लिए जान दे दूंगा, परवाना हो गया हूं...

मेरी जान तुम पर सदके, एहसान इतना कर दो,
मेरी ज़िंदगी मे अपनी चाहत का रंग भर दो..

तुमने यह दिल तो चुराया, खैर कोई बात नही,
शर्मा कर नज़रों को झुकाना, ले ना ले मेरी जान कही…

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
14 February, 14 February Shayari, Valentine's Day, Valentine's Day Shayari, वैलेंटाइन्स डे, 14 फरवरी, Shayari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com