गुजरात के वडोदरा (Vodadara) में रहने वाले एक लड़के ने 91 देशों के राष्ट्रगान गाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. 17 साल के अथर्व मुले के नाम पर 90 से ज्यादा देशों का राष्ट्रगान (National Anthem) गाने का रिकॉर्ड है. अथर्व का कहना है, कि उसे पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान समेत 91 देशों का राष्ट्रगान मुंह जबानी याद है. उन्हें अलग-अलग देशों के राष्ट्रगान सिर्फ अच्छी तरह से याद ही नहीं, बल्कि वह इन्हें बहुत खूबसूरती से गाते भी हैं.
Gujarat: Atharv Mule (17), a resident of Vadodara, claims he has memorised national anthems of 91 countries including that of Pakistan, Afghanistan, & UK
— ANI (@ANI) July 6, 2021
"Since we believe in Vasudhaiva Kutumbakam, I thought I should memorise national anthems of other countries as well," he says pic.twitter.com/m5Zx0WgTgq
अपने इसी टैलेंट की वजह से अथर्व ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book Of Reclords) में दर्ज कराया है. उनके नाम पर अलग-अलग देशों के सबसे ज्यादा राष्ट्रगान गाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. अथर्व का कहना है कि हम भारतीय वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि अपने देश के साथ ही अन्य देशों के राष्ट्रगान भी उन्हें याद करने चाहिए.
बता दें, कि अथर्व वडोदरा के रहने वाले हैं फिलहाल वह कॉलेज में पढ़ रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सीरिया समेत 91 देशों के राष्ट्रगान सिर्फ याद ही नहीं हैं उनका अर्थ भी वह अच्छी तरह से जानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं