विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2021

17 साल के अथर्व को मुंह ज़बानी याद हैं पाकिस्तान समेत 91 देशों के राष्ट्रगान, बना चुके हैं ये रिकॉर्ड

गुजरात के वडोदरा (Vodadara) में रहने वाले एक लड़के ने 91 देशों के राष्ट्रगान गाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. 17 साल के अथर्व मुले के नाम पर 90 से ज्यादा देशों का राष्ट्रगान (National Anthem) गाने का रिकॉर्ड है.

17 साल के अथर्व को मुंह ज़बानी याद हैं पाकिस्तान समेत 91 देशों के राष्ट्रगान, बना चुके हैं ये रिकॉर्ड
17 साल के अथर्व को मुंह ज़बानी याद हैं पाकिस्तान समेत 91 देशों के राष्ट्रगान, बना चुके हैं ये रिकॉर्ड

गुजरात के वडोदरा (Vodadara) में रहने वाले एक लड़के ने 91 देशों के राष्ट्रगान गाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. 17 साल के अथर्व मुले के नाम पर 90 से ज्यादा देशों का राष्ट्रगान (National Anthem) गाने का रिकॉर्ड है. अथर्व का कहना है, कि उसे पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान समेत 91 देशों का राष्ट्रगान मुंह जबानी याद है. उन्हें अलग-अलग देशों के राष्ट्रगान सिर्फ अच्छी तरह से याद ही नहीं, बल्कि वह इन्हें बहुत खूबसूरती से गाते भी हैं.

अपने इसी टैलेंट की वजह से अथर्व ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book Of Reclords) में दर्ज कराया है. उनके नाम पर अलग-अलग देशों के सबसे ज्यादा राष्ट्रगान गाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. अथर्व का कहना है कि हम भारतीय वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि अपने देश के साथ ही अन्य देशों के राष्ट्रगान भी उन्हें याद करने चाहिए.

बता दें, कि अथर्व वडोदरा के रहने वाले हैं फिलहाल वह कॉलेज में पढ़ रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सीरिया समेत 91 देशों के राष्ट्रगान सिर्फ याद ही नहीं हैं उनका अर्थ भी वह अच्छी तरह से जानते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com