भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां लोगों को ब्रिज की काफी समस्या है. कुछ जगह अभी भी ब्रिज नहीं है, ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में अरोसी गांव (Arosi Village) के लोगों को बाहर जाने के लिए नदी पार करने पड़ती है. गांव वालों ने नदी पार करने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया. वो लकड़ी डालकर नदी पार रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) ने वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
जोशीमठ (Joshimath) में अरोसी गांव (Arosi Village) के स्थानीय लोगों ने नदी पार करने के लिए खुद लकड़ी का पुल (Makeshift Bridge) बनाया है. वो इसी के सहारे दूसरी तरफ जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक करके लोग लकड़ी के ब्रिज के सहारे नदी पार कर रहे हैं. पीछे लोग खड़े हैं जो पार करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
देखें Video:
#WATCH Locals of Arosi village in Joshimath use a makeshift bridge to cross a river stream. #Uttarakhand
— ANI (@ANI) August 20, 2020
(19 August) pic.twitter.com/dIJe0sKBrX
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को 20 अगस्त की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 11 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट हो चुके हैं. कमेंट में लोगों ने सरकार से ब्रिज बनाने की मांग की है. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
It's very unsafe. Government if wish, can make a temporary bridge in less than 2 hrs.
— Umesh (@JaiHind11308480) August 20, 2020
That's dangerous
— Gaurav Gupta (@g48660305) August 20, 2020
Speed of water-999kmph oh my god
— Shivam sharma (@Shivams19153845) August 20, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं