विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

बहू ने ससुर को रस्सियों से बांधा, तस्वीर हुई वायरल, जानें क्या है पीछे की सच्चाई

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो दिन से सोशलमीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें एक 80 साल के बुजुर्ग के हाथ-पैर छत से बांध दिए गए हैं.

बहू ने ससुर को रस्सियों से बांधा, तस्वीर हुई वायरल, जानें क्या है पीछे की सच्चाई
बहू ने ससुर को रस्सियों से बांधा.
  • बहू ने ससुर को रस्सियों से बांधा.
  • उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का है ये मामला.
  • दो दिन से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो दिन से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें एक 80 साल के बुजुर्ग के हाथ-पैर छत से बांध दिए गए हैं. मानवीयता को शर्मशार करने वाले वायरल पोस्ट की अलग-अलग तस्वीर में एक महिला, किशोर और उसका छोटा बच्चा दिख रहा है. पोस्ट में लिखा गया है कि एक बहू बुजुर्ग को प्रताड़ित कर रही है. पड़ताल में वायरल तस्वीर सच निकली है, लेकिन बहू की प्रताड़ना की बाद गलत साबित हुई है. वह बुजुर्ग विक्षिप्त है जिससे आजिज आकर बहू ने बांध रखा था. पोस्ट को पुलिस अधीक्षक भदोही सचिंद्र पटेल को भी टैग किया गया है. 

VIDEO: बिना इंजन के 10 किलोमीटर तक दौड़ी ट्रेन, अंदर अटकी रहीं यात्रियो की सांसें

जिले की औराई पुलिस के अनुसार, यह मामला उगापुर से सटे दुनियापुर गांव का है. साजिश के तहत एक पड़ोसी महिला ने इस तस्वीर को वायरल किया है. पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुनील दत्त दूबे ने दावा किया है कि सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच की है. दुनियापुर निवासी मगन तिवारी (80) की मानसिक हालत काफी दिनों से खराब है. घर में तिवारी की बहू नीतू अपने बच्चों के साथ रहती है. परिवार के बाकी लोग और बेटे बाहर रहते हैं. ससुर की विक्षिप्तता और तोड़फोड़ से बहू नीतू ऊब चुकी है.

तेज रफ्तार में दौड़ रही थी ट्रेन, महिला का गिरा बैग और फिर...

पुलिस के अनुसार, नीतू ने दावा किया है कि ससुर की हरकतों से आजिज आकर उसने उसे रस्सियों से बांध रखा था. वायरल तस्वीर में लाठी भी दिख रही है, लेकिन बहू ने मारने की बात से इनकार किया है. पुलिस का दावा है कि यह तस्वीर पड़ोस की एक महिला ने वायरल किया है, जिसकी आपस में रंजिश है. पुलिस का यह भी कहना है कि पड़ोसियों की नजर बुजुर्ग की जमीन पर है. वह बुजुर्ग की बिगड़ी मानसिक हालत का फायदा उठा, उससे कागज पर अंगूठा लगवा उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. 

(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com