विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2011

अमेरिका का रोमीरो बना सात चोटियों पर चढ़ने वाला सबसे युवा व्यक्ति

बिग बीयर: अमेरिका का एक किशोर पृथ्वी के साथ महाद्वीपों पर सबसे ऊंचे सात पर्वतों की चोटियों पर चढ़ने वाला सबसे युवा व्यक्ति बन गया है। पंद्रह वर्षीय जॉर्डन रोमीरो की मां ने इस बात की पुष्टि की कि उसके बेटे ने अंटार्कटिका की माउंट विन्सन मासिफ की चोटी पर पहुंचकर उन्हें फोन किया था। रोमीरो ने 16 वर्षीय ब्रिटिश जॉर्ज एट्किंसन का रिकार्ड तोड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है। रोमीरो के फेसबुक पेज पर लिखा है, आपका एवरेस्ट पा लिया। उसने दस वर्ष की उम्र में अफ्रीका के किलिमंजारो और 13 वर्ष की आयु में एशिया के माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, युवा, एवरेस्ट, जॉर्डन रोमीरो, US, Youth, Climbs, Everest