विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2018

चोर ने चेहरे पर अंडरवियर पहनकर की चोरी, CCTV में कैद हुआ मजेदार VIDEO

US, Texas: एक चोर चोरी करने के लिए खिड़की से ऑफिस में घुसता है. चेहरा छिपाने के लिए चोर ने चेहरे पर अंडरवियर पहन रखी है.

चोर ने चेहरे पर अंडरवियर पहनकर की चोरी, CCTV में कैद हुआ मजेदार VIDEO
चोर ने चेहरे पर अंडरवियर पहनकर की चोरी.
US, Texas: टेक्सास पुलिस को ऐसे शख्स की तलाश है जिसने ऑफिस को तहस-नहस कर दिया. बुधवार को लिएंडर पुलिस डिपार्टमेंट ने ऐसा CCTV फुटेज शेयर किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक चोर चोरी करने के लिए खिड़की से ऑफिस में घुसता है. चेहरा छिपाने के लिए चोर ने चेहरे पर अंडरवियर पहन रखी है. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरी इनहैंटिड रॉक और लैंडस्केप सपलाइज में हुई. ये चोरी 16 जून को हुई थी. 

बुर्का पहनकर लड़की ने फुटबॉल के साथ किया ऐसा करतब, जिसने भी देखा रह गया हैरान

CCTV कुछ ही सेकेंड का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंजान शख्स बिल्डिंग में जिस वक्त दाखिल होता है तो उसने चेहरे पर अंडरवियर पहनी होती है और कैमरे के सामने से निकल रहा है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में बताया है कि चोर ने ऑफिस में कई फिंगरप्रिंट्स छोड़े हैं. 

तालिबानियों ने डाइनामाइट से उड़ाया था बुद्ध का चेहरा, फिर मुस्कुराए पाकिस्तान में भगवान

देखें VIDEO:



इस वीडियो को बुधवार को ही फेसबुक पर ही पोस्ट किया गया है. कुछ दिन में ही इस वीडियो को 1 हजार शेयर्स मिल चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें, ऐसी चोरी पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले कन्याकुमारी में भी एक चोर ने प्लास्टिक की पन्नी चेहरे पर पहन कर चोरी को अंजाम दिया था. लेकिन उसे बहुत जल्द ही अरेस्ट कर लिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: