
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां सावित्री से मुलाकात की. यह मुलाकात उनके पैतृक गांव पंचूर में हुई. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की जो काफी वायरल हो रही है. मां की तस्वीर को शेयर करने के बाद उन्होंने एक कैप्शन भी दिया. कैप्शन में उन्होंने लिखा- मां.
यह भी पढ़ें
तुम बिन के एक्टर प्रियांशु चटर्जी का 22 साल में बदला हुलिया, अब देखकर पहचाना तो करेंगे सलाम, लोग भी बोले- तौबा तौबा
मुन्नाभाई के 'सर्किट' की लाडली बनीं नेशनल क्रश, पर्सनालिटी के आगे फीके पड़े सभी स्टार किड्स, लोग बोले - ये अरशद वारसी की बेटी हैं?
Viral Video: बिल्लियों के सामने अकेला पड़ गया कुत्ता, डर कर भाग गया, देखें फनी वीडियो
देखें तस्वीर
माँ pic.twitter.com/3YA7VBksMA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2022
सीएम योगी ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा की है जो काफी वायरल हो रही है. इस दौरान उन्होंने अपने परिजनों से भी मुलाकात की. उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है. करीब एक साल पहले सीएम योगी के पिता की मृत्यु हो गई थी.
कोरोना काल में कोविड गाइडलाइन्स प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यूपी के सीएम आदित्यनाथ अंतिम क्रिया में भी मौजूद नहीं थे. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक्स किए हैं, वहीं इस तस्वीर पर हज़ारों लोगों ने कमेंट्स किए हैं.