यूपी सरकार के कर्मचारी हेलमेट लगाकर कर रहे हैं दफ्तर में काम, सामने आई चौकाने वाली वजह

उत्तर प्रदेश (UP) के बांदा (Banda) के बिजली विभाग (Electricity Dept) में जब लोग पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए. बिजली विभाग के कर्मचारी दफ्तर के अंदर हेलमेट लगाकर काम कर रहे थे.

यूपी सरकार के कर्मचारी हेलमेट लगाकर कर रहे हैं दफ्तर में काम, सामने आई चौकाने वाली वजह

यूपी सरकार के कर्मचारी हेलमेट लगाकर कर रहे हैं दफ्तर में काम.

उत्तर प्रदेश (UP) के बांदा (Banda) के बिजली विभाग (Electricity Dept) में जब लोग पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए. बिजली विभाग के कर्मचारी दफ्तर के अंदर हेलमेट लगाकर काम कर रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि दफ्तर की हालत जर्जर है और छत से प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है. कर्मचारियों को डर है कि कहीं उनके ऊपर छत न गिर जाए, ऐसे में वो हेलमेट पहनकर काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: WWE में ब्रॉक लेसनर की हुई बल्ले से पिटाई, रे मिस्टीरियो ने भगा-भगाकर मारा, देखें VIDEO

एएनआई के ट्वीट के बाद ये मामला सामने आया है. एजेंसी ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जहां दफ्तर के अंदर कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते नजर आ रहे हैं. लिखित शिकायत के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो कर्मचारियों ने यह तरकीब निकाली.

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने Virat Kohli को बताया कीबोर्ड के इस बटन जैसा, अनोखे अंदाज में किया बर्थडे Wish

एएनआई से बात करते हुए वहां के एक कर्मचारी ने कहा, ''2 साल पहले जब मैं यहां नौकरी के लिए आया था. तब भी यहां की हालत ऐसी ही थी. कर्मचारियों ने भवन की स्थिति के बारे में अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.''

ये भी पढ़ें: खाना दे रहा था शख्स, Gorilla ने किया ऐसा इशारा, देखते रह गए लोग- देखें VIDEO

तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर खूब आलोचना कर रहे हैं. लोग ऐसे रिएक्शन्स दे रहे हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com