विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2019

यूपी में कार चलाते वक्त नहीं पहना हेलमेट तो काट दिया चालान, शख्स ने किया अब ऐसा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कार चालक को 500 रुपये का चालान थमा दिया गया, क्योंकि उन्होंने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था. सुनकर आप भी हैरान रह गए होंगे कि कार में हेलमेट की क्या जरूरत. लेकिन उनको कार में हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का चालान काटा गया.

यूपी में कार चलाते वक्त नहीं पहना हेलमेट तो काट दिया चालान, शख्स ने किया अब ऐसा
यूपी में कार चलाते वक्त नहीं पहना हेलमेट तो काट दिया चालान.

नए ट्रैफिक नियम आने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है और नियम पालन न करने वालों के चालान काट रही है. एक स्कूटी चालक को 23 हजार का चालान थमा दिया गया, क्योंकि उसके बाद कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं थे. ट्रक ड्राइवर पर 80 हजार का चालान काटा गया. ANINews की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कार चालक को 500 रुपये का चालान थमा दिया गया, क्योंकि उन्होंने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था.

फ्लाइट में सो सके पत्नी इसलिए 6 घंटे तक खड़ा रहा पति, लोग बोले- 'ये प्यार नहीं, बल्कि...'

सुनकर आप भी हैरान रह गए होंगे कि कार में हेलमेट की क्या जरूरत. लेकिन उनको कार में हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का चालान काटा गया. 1 सिंतबर से नए ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं. उनका चालान 27 अगस्त को काटा गया. बता दें, कार में हेलमेट पहनने का कोई नियम नहीं है. चालान में उनकी कार का नंबर है और हेलमेट न पहनने की वजह से 500 रुपये का चालान बताया गय है. अब कार चालक पियूष वर्षनेय विरोध में रोज कार के अंदर हेलमेट पहनकर निकलते हैं. 

रेस जीतने के लिए घोड़े ने किया जॉकी पर हमला, दांत से खींचा हाथ और... देखें VIDEO

The Economic Times से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मुझे एक ई-चालान मिला. 500 रुपये का चालान इसलिए हुआ क्योंकि मैंने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था. उस डर के कारण मैंने तब से हेलमेट पहना हुआ है. कार मेरे पिता के नाम पर है, लेकिन वह बीमार रहते हैं. आ नहीं सकते, इसलिए मैं हेलमेट पहनकर कार में यात्रा कर रहा हूं.'

झूला झूल रहा था कपल, अचानक हवा में उड़ता दिखा iPhone, शख्स ने किया ऐसा, देखें VIDEO

ट्रैफिक एएसपी अज़ीज़ुल हक़ ने कहा- 'ये एक गलती हो सकती है. वेरिफिकेशन के बाद इसे ठीक कर दिया जाएगा. हमें शख्स द्वारा शिकायत मिली है कि कार चलाते वक्त हेलमेट न पहनने पर ई-चालान मिला है. हम चालान को वेरीफाई कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा- 'डेटा की गलत फीडिंग के कारण कई बार गलतियाँ पाई जाती हैं. हम चालान को वेरीफाई कर रहे हैं और इसे गलत पाए जाने पर रद्द कर देंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com