छठ पूजा (Chhath Pooja) पूर्वांचलियों (Festival) का सबसे प्रसिद्ध त्योहार होता है. इस दौरान साफ़-सफ़ाई (Chhath Pooja Festivals) का विशेष ध्यान रखा जाता है. लोग सड़क और गलियों की सफ़ाई करते हैं ताकि छठ पूजा करने वाले आसानी से छठ घाट पर आ सकें. छठ पूजा के दौरान कई ऐसे श्रद्धालु भी होते हैं, जो जमीन पर लेटकर घाट पहुंचते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर झाड़ू लगा रहे हैं.
वीडियो देखें
सभी समुदाय के लोगों को एक सूत्र में बांधता छठ. यही इस पर्व की खूबसूरती है. वीडियो बिहार की राजधानी पटना से. pic.twitter.com/EoE12slLN8
— Shravani Shailja (@ShravaniMishra4) November 10, 2021
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम समुदाय के लोग छठ पूजा के दौरान सड़क की सफ़ाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग सड़कों की सफाई कर रहे हैं.
देखा जाए तो छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है, जो अमीर-गरीब, जात-धर्म से हटके है. मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस त्योहार को बेहतरीन तरीके से मनाते हैं. आपको ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताइएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं