विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

Video: टॉमी बना दूल्हा जैली बनी दुल्हन, गाजे-बाजे के साथ हुई ये अनोखी शादी

Aligarh Dog Marriage: यूपी के अलीगढ़ की एक अनोखी शादी का इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस अनोखी शादी में टॉमी दूल्हा और जैली दुल्हन है, जो सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. शादी में महमानों को देसी घी से बने व्यंजन परोसे गए. वहीं महिलाओं ने बधाईयां गाईं.

Video: टॉमी बना दूल्हा जैली बनी दुल्हन, गाजे-बाजे के साथ हुई ये अनोखी शादी
गाजे-बाजे के साथ हुई 'टॉमी-जेली' की शादी, देसी घी में बना खाना

Dog Marriage Viral Video: खरमास खत्म होते हुए शादियों का मौसम फिर से शुरू हो गया है. इसके साथ ही मंडप सजने और शहनाइयां बजने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, लेकिन आजकल इंसानों के साथ-साथ जानवरों की शादी का चलन देखने को मिल रहा है. हाल ही में ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में देखने को मिल रहा है, जहां एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. आपने अब तक धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ केवल इंसानों की शादी ही होते देखी होगी, लेकिन अलीगढ़ महानगर से सटे सुखरावली गांव में दो डॉग्स की शादी की इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

इस अनोखी शादी में टॉमी दूल्हा और जैली दुल्हन है, जो सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. इस दौरान घराती और बारातियों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया और देशी घी की दावत खाई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टॉमी सुखरावली गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी का पालतू डॉगी, जो अब शादी के बंधन में बंध गया है. वहीं टॉमी का रिश्ता अतरौली में टीकरी रायपुर निवासी डॉ. रामप्रकाश सिंह की मादा डॉगी जैली से तय हुआ है. 

यहां देखें वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, टॉमी और जैली की शादी मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को तय की गई थी. इस दौरान शादी स्थल पर पहुंचने के बाद ढोल की थाप पर टॉमी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. जैली की ओर से आए लोगों ने टॉमी को तिलक किया. उसके बाद टॉमी और जैली के शादी की तैयारियां शुरू हो गईं. ढोल-नगाड़ों के बीच टॉमी की धूमधाम से बारात चढ़ी. इस बीच दूल्हा बना टॉमी आगे-आगे चल रहा था, वहीं उसके पीछे बारात में महिला, पुरुष और बच्चों ने जमकर डांस किया. 

शादी में टॉमी और जैली के गले में फूल माला पहनाकर दोनों पक्षों ने टॉमी और जैली को आशीर्वाद दिया, फिर पंडित को बुलाकर मंत्रोच्चारण के साथ टॉमी-जेली ने सात फेरे लिए. शादी में महमानों को देसी घी से बने व्यंजन परोसे गए. वहीं महिलाओं ने बधाईयां गाईं, जिसके बाद विदाई की रस्म अदा की गई. टॉमी के मालिक दिनेश ने बताया कि, इस शादी के लिए लगभग 40,000 से 45,000 रुपये खर्च किए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com