विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

कॉफी कल्चर को बढ़ावा देने की अनूठी पहल

कॉफी कल्चर को बढ़ावा देने की अनूठी पहल
देश में कॉफ़ी कल्चर को आगे ले जाने के मकसद से दिल्ली के Le-Meridien होटल में इन दिनों 'Around The World in 7 Days' इवेंट चल रहा है।

इसमें आधुनिक कला, लैटे आर्ट और इक्लेयर्स की अनूठी झलक देखने को मिल रही है। कॉफी पर उकेरी गई अनूठी आकृतियां लोगों का ध्यान खींच रही है।



22 से 28 जून तक चलने वाले इस कॉफ़ी सप्ताह में illy coffee की अलग-अलग किस्म और कॉफी काकटेल मौजूद हैं।



इसमें देश के कई उभरते हुए कलाकार जैसे जीआर इरना, सुपर्णा मंडल, बिनॉय वर्गीस, राजेश राम की पेंटिंग्स लगाई गई है, जो यहां आने वाले लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉफी आर्ट, कॉफी प्रदर्शनी, लैटे आर्ट, पेंटिंग, Coffee, Coffee Exhibition, Latte Art, Coffee Art
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com