विज्ञापन

ब‍िल्‍ली के काटने या पंजा मारने पर क्‍या करें? डॉक्टर ने दी सलाह

Cat Bite Treatment:  अगर बिल्ली के तीखे नुकीले दांत या पंजे आपकी त्वचा में गड़ा देती है, तो सबसे जान लीजिए सबसे पहले क्या करना है और बिल्ली काटने के कितने समय बाद डॉक्टर के पास चले जाना चाहिए. साथ ही जानते हैं कैसे करें उपचार.

ब‍िल्‍ली के काटने या पंजा मारने पर क्‍या करें? डॉक्टर ने दी सलाह
बिल्ली के तीखे नुकीले दांत या पंजा लगने पर सबसे पहले करें ये काम

Cat Bite Treatment: अगर आपको ऐसा लगता है कि बिल्ली पालतू है और उसके काटने,  नाखून मारने से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, तो बता दें यहां आप गलत सोच रहे हैं. बता दें, बिल्‍ली के दांत नुकीले होते हैं, ऐसे में शरीर में बिल्ली के काटने या पंजा जाने के बाद इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है, क्योंकि थूक से पनपे बैक्टीरिया शरीर में फैल सकते हैं. बिल्ली का काटने से उन लोगों को ज्यादा तकलीफ हो सकती है, जो डायबिटीज के शिकार हैं और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है. यू.एस. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि, बिल्ली के काटने के 20% से 80% मामले संक्रमित हो जाते हैं.

बिल्ली के मुंह के अंदर लगभग 200 तरह के बैक्टीरिया होते हैं - जिनमें से कुछ रेजर-नुकीले दांतों के जरिए आपके शरीर में जाने पर गंभीर प्रतिक्रिया पैदा कर सकते हैं. खरोंच से भी संक्रमण का खतरा होता है, क्योंकि बिल्ली के पंजे में दुनिया भर के विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया भी होते हैं.

बिल्ली के काटने पर क्या करें,  कितने घंटे में डॉक्टर के पास जाना चाहिए?

जैसा कि हमने आपको बताया कि बिल्ली की खरोंच,दांत लगने या काटने से  संक्रमण का खतरा बना  रहता है, ऐसे में अपने संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए बिल्ली के काटने के आठ घंटे के भीतर डॉक्टर से मिल लेना चाहिए. क्योंकि उस दौरान आपको नसों के जरिए 'एंटीबायोटिक्स' (Antibiotics) की जरूरत पड़ सकती है या  कुछ मामलों में आपको अस्पताल में भर्ती होने की भी जरूरत पड़ सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक रिसर्च में पाया गया कि बिल्ली की बाइट से बाद इलाज करवाने वाले 30% लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उन्हें औसतन तीन दिन से ज्यादा समय तक अस्पताल में रहना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

बिल्ली के काटने से कौन-से संक्रमण फैल सकते हैं?

पेस्टुरेला (Pasteurella):  यह बैक्टीरिया 70% से 90% बिल्लियों के मुंह में रहता है, यही कारण है कि यह काटने या खरोंच के बाद होने वाला सबसे आम संक्रमण है.  घाव के कुछ घंटों के भीतर दर्द, सूजन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

कैट स्क्रैच डिजीज (CSD): इस संक्रमण से लिम्फ नोड्स ( Lymph Node) में सूजन, दाने या त्वचा पर गांठ, बुखार, थकान और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.

कैम्पिलोबैक्टीरियोसिस (Campylobacteriosis):  बिल्लियों के साथ संपर्क होने से कैम्पिलोबैक्टर संक्रमण हो सकता है. जिसमें पेट में ऐंठन, बुखार, मतली और दस्त जैसे लक्षण शामिल हैं.

बिल्ली के काटने के बाद संक्रमण फैलने में कितना समय लगता है?

बिल्ली के काटने या खरोंच से संक्रमण के लक्षण बिल्ली से संपर्क के कुछ घंटों के भीतर ही दिखने लगते हैं. बिल्ली के खरोंच से होने वाले बुखार के लक्षण दिखने में 10 दिन तक का समय लग सकता है. बता दें, बैक्टीरिया के कारण मांसपेशियों के संकुचन से बचाव के लिए बिल्ली के काटने के बाद टेटनस (Tetanus)- के लिए एक टीका लगाने की सलाह दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Diary: एक रात और 70 मर्द! मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है... दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आपबीती

बिल्ली के काटने या खरोंच का उपचार

  1. बिल्ली के मुंह में मौजूद लार में बैक्टीरिया होने के कारण बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन हो सकता है. ऐसे में बिल्ली के काटने या खरोंच का इलाज करते समय घाव को साफ करना पहली प्राथमिकता है.
  2. डॉ का कहना है कि घाव को पानी से धोना शुरू करें,  ताकि जितना संभव हो सके बैक्टीरिया बाहर निकल जाए. इसके बाद एक साफ कपड़े से रक्तस्राव को रोक लें. यदि आपके पास कोई ओवर-द-काउंटर एंटीबायोटिक क्रीम (Over The Counter Antibiotic) है, तो उसे लगा सकते   हैं.
  3. जब तक आप मेडिकल संबंधित मदद न मिलें, तब तक घाव पर पट्टी बांधकर रखें.
  4. बिल्ली के काटने या खरोंच मारने के कम से कम आठ घंटे के भीतर पेशेवर डॉक्टर से जरूर मिलें.


इन बातों का रखें ध्यान

  • घाव को फिर से साफ करें और एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं.
  • रेबीज़ ( Rabies) के बारे में भी डॉक्टर से पूछें.
  • घाव की पट्टी दिन में कितनी बार बदलनी है, इस बारे में भी डॉक्टर से पूछ लें. इसी के साथ आने वाले दिनों में संक्रमण के लक्षणों पर नजर रखें, जिसमें सूजन, दर्द में वृद्धि और बुखार शामिल हैं.

बिल्ली के काटने से होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए टीका है?

बिल्ली के काटने के बाद, घाव का आकलन करने और टेटनस बूस्टर और/या रेबीज प्रोफिलैक्सिस की आवश्यकता निर्धारित करने के लिए आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है.

बिल्ली के काटने और खरोंच से बचने के उपाय

  • भले ही बिल्ली का गुर्राना या धीरे से म्याऊं करना प्यारा लगता हो, लेकिन हकीकत यह है कि वे कभी भी काट और खरोंच सकती हैं. इसलिए बिल्ली के साथ एक लिमिट में ही खेलें, उसके साथ उग्र खेल (Rough Play) करने से बचें, जिससे बिल्लियां रक्षात्मक (Defensive) हो सकती हैं.
  • अपनी बिल्ली के नाखून कटे रखें.
  • अपरिचित बिल्लियों को सहलाने में सावधानी बरतें या उनसे बचें), खासकर अगर वे आवारा हों.
     

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: