विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

बच्चों को पहाड़ा सिखाने का ये अनोखा तरीका हो रहा वायरल, लोग बोले- मास्टर जी आप जीनियस हैं

वायरल हो रहे इस वीडियो में मास्टर साहब बच्चों को पहाड़ा सिखाने का अनोखा तरीका आजमाते नजर आ रहे हैं. वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

बच्चों को पहाड़ा सिखाने का ये अनोखा तरीका हो रहा वायरल, लोग बोले- मास्टर जी आप जीनियस हैं
पहाड़ा सिखाने के लिए टीचर ने खोजा अनोखा तरीका.

स्कूल में अक्सर बच्चों को मैथ्स सबसे कठिन सब्जेक्ट लगता है. खासकर पहाड़े याद करना सभी को काफी मुश्किल लगता है. कई बार बच्चे गा-गाकर पहाड़े याद करते हैं, तो वहीं कई बार जोर-जोर से चिल्ला कर, लेकिन एक वायरल वीडियो में मास्टर जी बड़े ही अनोखे अंदाज में बच्चों को पहाड़े सिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग टीचर के इस अनोखे तरीके की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ को इसमें खामिया भी नजर आ रही हैं.

पहाड़े सीखने का अनोखा तरीका

Baburam Choudhary नाम के यूजर की ओर से शेयर वीडियो में एक टीचर बच्चों को पहाड़े सिखाते नजर आ रहे हैं. इस टीचर के पहाड़े सिखाने का तरीका बिल्कुल हटके हैं. वह सामान्य तरीके से पहाड़े नहीं सिखाते, बल्कि गिनती करके बताते हैं. मास्टर साहब 4 का पहाड़ा लिखकर दिखाते हैं, जिसके लिए वह पहले से लिखे 1, 2 और तीन के पहाड़ों के अंकों को गिनते हैं और 4 का पहाड़ा लिखते हैं. मास्टर साहब का ये तरीका सच में अनोखा है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर 8 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग तो मास्टर जी के इस तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह बच्चे बड़ी ही आसानी से पहाड़े लिख सकते हैं, वहीं कुछ इसे गलत तरीका बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'माफ़ करना गुरुजी बच्चे पहाड़े लिख तो देंगे, लेकिन याद‌ करना सपना‌‌ ही रहेगा.' दूसरे ने लिखा, 'बच्चों को लिखना सिखाने के लिए बहुत सुन्दर तरीका है, आप जीनियस हैं.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'लिखने का सही तरीके है, पर ऐसे याद कभी नहीं हो पाएंगे बच्चे. '

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: