विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

डांस स्टेप्स के जरिए सिखाया न्यूटन का लॉ, बनाए ज्योमैट्रिक शेप्स, डांसिंग प्रोफेसर के वायरल वीडियो ने स्टूडेंट्स का जीता दिल

वायरल हो रहे इस वीडियो में फिजिक्स के महत्वपूर्ण कॉनसेप्ट्स में से एक मोशन के न्यूटन संबंधी तीनों लॉ को 'डांसिंग प्रोफेसर' बड़े मजेदार अंदाज में पढ़ा रहे हैं.

डांस स्टेप्स के जरिए सिखाया न्यूटन का लॉ, बनाए ज्योमैट्रिक शेप्स, डांसिंग प्रोफेसर के वायरल वीडियो ने स्टूडेंट्स का जीता दिल

साइंस और मैथ्स में अगर आपका डब्बा गुल है तो आपके लिए अच्छी खबर है. सिर खुजलाने की जगह डांस वीडियो देख कर आप फिजिक्स और ज्योमेट्री के कॉनसेप्ट्स को समझ सकते हैं. खास वीडियोज के जरिए आप अब नाचते गाते फिजिक्स के लॉ से लेकर गणित की जटिलता को आसानी से समझ पाएंगे. फिजिक्स से पीएचडी करने वाले निशांत नायर इंस्टाग्राम पर डांसिंग प्रोफेशर नाम के अकाउंट से फिजिक्स और मैथ्स के ट्यूटोरियल डांस स्टाइल में डालते हैं. फिजिक्स के महत्वपूर्ण कॉनसेप्ट्स में से एक मोशन के न्यूटन संबंधी तीनों लॉ को 'डांसिंग प्रोफेसर' मजेदार अंदाज में पढ़ा रहे हैं. एक अन्य वीडियो में निशांत नायर डांस के जरिए ज्योमैट्रिक शेप पढ़ाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ाने का यह यूनिक अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

न्यूटन के लॉ ऑफ मोशन की इंटरेस्टिंग क्लास

डांसिंग प्रोफेशर के अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो में यंग प्रोफेशर न्यूटन के लॉ ऑफ मोशन को डांस के जरिए अनोखे अंदाज में समझा रहे हैं. इंटरेस्टिंग डांस मूव्स की मदद से लॉ ऑफ इनर्शिया, फोर्स के कॉन्सेप्ट से लेकर तीसरे लॉ सभी को बहुत अच्छे ढंग से एक्सप्लेन किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 40 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स को यह वीडियो काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है. एक यूजर ने वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा, "बच्चों को याद करवाने और सिखाने का यह तरीका बेहतर है....काश जब हम 10वीं में थे तो ऐसे टीचर हमें मिल पाते...आपकी अगली वीडियो का बेसब्री से इंतजार है."

हाथों को घुमाकर बनाए ज्योमैट्रिकल आकार

एक अन्य वीडियो में अपने जादुई हैंड मूव्स के जरिए 'डांसिंग प्रोफेशर' ने तमाम ज्योमैट्रिकल शेप्स का डेमो दिया गया है. हाथों का इस्तेमाल कर कलाइयों को घुमाते हुए स्क्वायर, रेक्टेंगल, ट्रायंगल और सर्कल से लेकर स्फेयर तक बना कर दिखाया है. स्फेयर बनाते हुए मूव्स खास तौर पर इंस्टाग्राम यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. इंफॉर्मेशन और एंटरटेनमेंट का यह ब्लेंड देखकर यूजर्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 73 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा, "सर स्फेयर का डिपीक्शन बेहतरीन था." एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए बायोलॉजी पढ़ाने की डिमांड रख दी.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com