विज्ञापन

बाजार में आई कपड़ा प्रेस करने वाली अनोखी मशीन, इस्तेमाल का तरीका देख लोग बोले- इतनी देर में दो शर्ट प्रेस हो जाए

अफजल खान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में एक अनोखी मशीन नजर आती है.

बाजार में आई कपड़ा प्रेस करने वाली अनोखी मशीन, इस्तेमाल का तरीका देख लोग बोले- इतनी देर में दो शर्ट प्रेस हो जाए
बाजार में आई कपड़ा प्रेस करने वाली अनोखी मशीन

कपड़ा धोना बहुत से लोगों को झंझट का काम लगता है और उससे भी ज्यादा झंझट महसूस होता है कपड़ों को इस्त्री करने में यानी आयरन करने में. चाहे जॉब इंटरव्यू हो या फिर किसी रिश्तेदार के साथ जाना हो या किसी डेट पर कपड़े परफेक्ट होने चाहिए. ऐसे में कहीं निकलने से पहले आयरन लेकर कसरत करने की जरूरत होती है. लेकिन हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक अनोखी मशीन नजर आती है, जिसे देख आप भी इसे खरीदना चाहेंगे.

कपड़े परफेक्टली होते हैं प्रेस

अफजल खान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में एक अनोखी मशीन नजर आती है. इस मशीन में एक शर्ट को लगा दिया जाता है. शर्ट के बाजू को मशीन के साइड्स में फिट कर दिया जाता है. इसके बाद मशीन शर्ट को प्रेस करती है. इसके बाद का नजारा चौंकाने वाला दिखता है. मशीन से निकलते हैं शर्ट एकदम परफेक्ट तरीके से आयरन किया नजर आता है.

देखें Video:

मजेदार कमेंट्स

वीडियो को कई मिलियन बार देखा जा चुका है और डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वहीं ढेरों लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण. दूसरे ने लिखा, ये मशीन कहां और कितने की मिलेगी. वहीं तीसरे ने लिखा, कपड़े पहन कर भी प्रेस कर सकते हैं क्या इसमें? एक अन्य ने लिखा, पहले मशीन को पहनाओ, फिर खुद पहनो ये झंझट कौन पालेगा.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाते-खिंचवाते अचानक लड़के ने किया ऐसा डांस, यूजर्स बोले- नाच ये रहा है शर्म हमें आ रही है...
बाजार में आई कपड़ा प्रेस करने वाली अनोखी मशीन, इस्तेमाल का तरीका देख लोग बोले- इतनी देर में दो शर्ट प्रेस हो जाए
चेन्नई की सड़कों पर फूड स्टॉल लगाकर पैसे कमा रहा है PhD स्कॉलर, अमेरिकी व्लॉगर ने शेयर की संघर्ष की कहानी
Next Article
चेन्नई की सड़कों पर फूड स्टॉल लगाकर पैसे कमा रहा है PhD स्कॉलर, अमेरिकी व्लॉगर ने शेयर की संघर्ष की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com