ट्रक के टायर से पिचक गई कार, ड्राइवर ने इस जुगाड़ से बचाई जान.
संडे खत्म होने के बाद लोग चाहते हैं कि सोमवार अच्छा निकले और हफ्ते की शुरुआत शानदार हो. लेकिन क्या हो जब आप घर से बाहर निकले और जान पर बन जाए. एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ट्रक के टायर से एक कार पिचक गई. ये वीडियो CCTV में कैद हो गया. जिस वक्त काच पिचकी उस वक्त कार के अंदर ड्राइवर भी बैठा था. हादसा होते ही जैसे ही ड्राइवर बाहर निकला तो उसको एक खरोच तक नहीं आई थी.
VIDEO: शादी के बाद पेड़ के नीचे बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, फिर हुआ ऐसा हादसा
ये वीडियो फेसबुक पर Shanghaiist ने अपलोड किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार के अंदर बैठता है. दूसरे ही पल एक ट्रक रोड से गुजरता है. उसी वक्त रोड से चलते हुए दो टायर आते हैं और कार पर जोर से लगते हैं. जिससे कार पिचक जाती है. पहला टायर जैसे ही कार से टकराता है तो बोनट बुरी तरह पिचक जाता है. दूसरा टायर हवा में उड़ता हुआ आता है और विंडशील्ड से टकरा जाता है. उसी वक्त ड्राइवर बाहर निकल आता है.
स्कूल में नहीं थी बस तो बच्चों ने छोड़ दिया आना, टीचर खुद बना ड्राइवर और किया ये कारनामा
ये वीडियो 6 जुलाई को शेयर किया गया था. इस वीडियो को 3 हजार शेयर और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ढाई लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
VIDEO: शादी के बाद पेड़ के नीचे बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, फिर हुआ ऐसा हादसा
ये वीडियो फेसबुक पर Shanghaiist ने अपलोड किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार के अंदर बैठता है. दूसरे ही पल एक ट्रक रोड से गुजरता है. उसी वक्त रोड से चलते हुए दो टायर आते हैं और कार पर जोर से लगते हैं. जिससे कार पिचक जाती है. पहला टायर जैसे ही कार से टकराता है तो बोनट बुरी तरह पिचक जाता है. दूसरा टायर हवा में उड़ता हुआ आता है और विंडशील्ड से टकरा जाता है. उसी वक्त ड्राइवर बाहर निकल आता है.
स्कूल में नहीं थी बस तो बच्चों ने छोड़ दिया आना, टीचर खुद बना ड्राइवर और किया ये कारनामा
ये वीडियो 6 जुलाई को शेयर किया गया था. इस वीडियो को 3 हजार शेयर और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ढाई लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं