विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2023

Viral Pic: समुद्र से मिला किसी खास को लिखा पत्र, पिछले साल से कर रहा है सफर

Viral Photo: हाल ही में सोशल मीडिया एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जो इन दिनों हर किसी का दिल जीतते हुए इमोशनल कर रही है. दरअसल, हाल ही में अमेरिका के किसी बीच पर काम कर रहे वॉलंटियर्स के हाथ दो बोतलें लगी, जिसमें हाथ से लिखे पत्र सहेजे गए थे.

Viral Pic: समुद्र से मिला किसी खास को लिखा पत्र, पिछले साल से कर रहा है सफर
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है किसी खास के लिए लिखा गया यह स्पेशल लेटर

Bottle Letters Found On Sea Beach: समुद्र की अपनी दुनिया है और अपनी ही महिमा, जहां जीवों की कई देखी-अनदेखी प्रजातियां मौजूद हैं और कई तरह के ऐसे रहस्य भी है, जो कई बार हैरत में डाल देते हैं, लेकिन समुद्र के सीने में हमारी भी कई अनमोल धरोहरें सुरक्षित रहती हैं. इन्हीं धरोहरों में शामिल होते हैं ढेर सारे बॉटल मैसेज, जो लिखकर बोतल में भरकर समु्द्र को सौंप दिए जाते हैं, इस आशा में कि कभी न कभी किसी खास के हाथ लगेंगे. ऐसी ही एक वायरल फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कुछ समय पहले ही अमेरिका के किसी बीच पर काम कर रहे वॉलंटियर्स के हाथ दो बोतलें लगी, जिसमें हाथ से लिखे पत्र सहेजे गए थे. मिशन अरानसस के फेसबुक पेज पर इन बॉटल मैसेज की फोटो पोस्ट की गई, तो लोग भाव विभोर हो उठे. हालांकि, ये पता नहीं लग पाया है कि यह लेटर किसके लिए लिखे गए, लेकिन लोगों को ये पत्र और लिखने वाले का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

यहां देखें पोस्ट

किसी स्पेशल के लिए लिखा गया है Letter

पोस्ट में जो लेटर दिखाए गए हैं, वो व्हिस्की की बोतल में बंद करके समुद्र में डाले गए थे, जिसमें लिखा है कि, 'इस उम्मीद में लेटर लिख रहे हैं कि ये एक न एक दिन जरूर किसी के हाथ लगेगा. लेटर की शुरूआत में कई भाषाओं में अभिवादन किया गया है. पहली लाइन है माई नेम इस इस्टन, फिर लेटर लिखने वाले ने अपनी पसंदीदा पिक्चर का भी जिक्र किया है. आगे शख्स ने लिखा है कि, वो और उसकी दो दोस्त जमैका के बीच पर वैकेशन मनाने आए थे और यहां उन्होंने इस मैसेज को लिखकर समुद्र में डालने का फैसला किया. पत्र लिखने वाले इस्टन ने आगे लिखा है कि, वो यहां से लौटकर जल्दी ही यूनिवर्सिटी चला जाएगा, जिसका उसे बुरा लग रहा है, इसलिए उन्होंने इस लेटर को किसी स्पेशल के लिए लिखकर समुद्र में डालने का फैसला किया. उसने उम्मीद जताई है कि, जल्द ही ये लेटर किसी को मिलेगा और उसका दिन बना देगा.

पत्र को पढ़कर इमोशनल हो रहे हैं लोग

लोग इस लेटर को पढ़कर भावुक हो रहे हैं. हालांकि, लेटर पर इसे लिखने वाले का नाम और पता नहीं है. लोग इस बंदे के बारे में जानना चाह रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि, किसी स्पेशल तक उसका ये पत्र जरूर पहुंच जाए. यूजर इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: