विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

यूनाइटेड एयरलाइन्स ने लेगिंग्स पहनने की वजह से दो युवतियों को विमान में चढ़ने से रोका

यूनाइटेड एयरलाइन्स ने लेगिंग्स पहनने की वजह से दो युवतियों को विमान में चढ़ने से रोका
यूनाइटेड एयरलाइन्स ने कहा, हमारे पास उन यात्रियों को इंकार करने का हक है, जो सलीके की पोशाक नहीं पहने होंगे...
नई दिल्ली: यूनाइटेड एयरलाइन्स की एक गेट एजेंट ने दो युवतियों को रविवार को एक उड़ान में सवार होने से इसलिए रोक दिया, क्योंकि उन दोनों ने लेगिंग्स पहनी हुई थीं. एक गवाह के मुताबिक, डेनवर से मिनियापोलिस जा रही इसी उड़ान में सलेटी रंग की लेगिंग्स पहनी एक अन्य युवती को उन्हें बदलना भी पड़ा, ताकि वह विमान में सवार हो सके.

अमेरिकी समाचारपत्र 'वाशिंगटन पोस्ट' के अनुसार, डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद शैनन वॉट्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "वह उन्हें मजबूर कर रही थी कि वे उन्हें (लेगिंग्स) को बदलें, या उनके ऊपर कोई और पोशाक पहनें... महिलाओं की पोशाकों पर @united कब से नियंत्रण रखने लगी...?"

इसके बाद यूनाइटेड ने घटना को लेकर किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "यूनाइटेड के पास उन यात्रियों को विमान में जगह देने से मना करने का अधिकार हमेशा रहेगा, जो हमारे कॉन्ट्रैक्ट ऑफ कैरिज के मुताबिक सलीके की पोशाक नहीं पहने होंगे... और यह फैसला हमारे एजेंट ही करते हैं..."

एयरलाइन का यात्री कॉन्ट्रैक्ट कहता है कि सभी यात्रियों तथा क्रू सदस्यों की सुरक्षा के लिए एयरलाइन किसी भी ऐसे यात्री को विमान में सवार होने से रोक सकती है, जो 'नंगे पैर हो, या सलीके की पोशाक न पहने हो...'

इसके बाद रविवार को ही सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर गुस्सा भड़क गया, और यूज़रों ने घटना को भीषण, क्रूर तथा बकवास करार दिया. बहुत-से यूज़रों ने सवाल किया कि लेगिंग्स को सलीके की पोशाक क्यों नहीं माना गया, और दावा किया कि वे अपनी टिकट और लेगिंग्स को भी दूसरी एयरलाइन पर ले जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com