विज्ञापन

एक शादी ऐसी भी...न पंडित, न फेरे, न पढ़ा कोई मंत्र, बस संविधान की शपथ लेकर बने जीवनसाथी!

Unique Marriage Himachal: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में दो भाइयों ने रचा इतिहास, पारंपरिक ब्रह्म विवाह से नहीं की शादी, शादी के कार्ड पर भी देवी-देवता की नहीं, सामाजिक सुधारकर्ताओं की लगाई तस्वीरें.

एक शादी ऐसी भी...न पंडित, न फेरे, न पढ़ा कोई मंत्र, बस संविधान की शपथ लेकर बने जीवनसाथी!
हिमाचल के दो भाइयों ने रच दिया इतिहास, शादी में संविधान बना साक्षी

Himachal Viral Wedding: हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला एक दुल्हन से दो भाइयों की शादी के बाद काफ़ी सुर्खियों में रहा. एक बार फिर सिरमौर का शिलाई क्षेत्र सुर्खियों में हैं. इस बार भी मामला दो भाइयों की शादी का है, जिसकी चर्चा चारों तरफ है. हालांकि, इस बार चर्चा विवाह के रीति रिवाजों का लेकर है.

Latest and Breaking News on NDTV

सिरमौर जिले में दो सगे भाइयों की अनोखी शादी हुई है, जिसमें न पंडित को बुलाया गया, न ही सात फेरे लिए गए, बल्कि दूल्हा बने दोनों भाइयों ने संविधान की शपथ लेकर शादी की. यही नहीं, इस शादी के लिए छपवाए गए कार्ड भी लीक से हटकर दिखे. उन महान विभूतियों के चित्र प्रकाशित किए गए, जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर लोगों को जीने की नई राह दिखाई.

Latest and Breaking News on NDTV

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नैनीधार के कलोग गांव के दो सगे भाइयों ने एक साथ संविधान को साक्षी मानकर विवाह किया. दोनों सगे भाइयों सुनील कुमार बौद्ध और विनोद कुमार आजाद ने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर के विचारों से प्रेरित होकर यह अनोखी पहल की. इन दोनों ने समारोह में बदलाव करते हुए पारंपरिक ब्रह्म विवाह की जगह संविधान को साक्षी मानकर विवाह किया.

Latest and Breaking News on NDTV

इनका मानना है कि विवाह दो दिलों का मेल है और इसके लिए किसी परंपरागत रीति और कर्मकांड का होना जरूरी नहीं है. खास बात यह रही कि दोनों भाइयों ने शादी की दूसरी रस्मों को जरूर निभाया.

Latest and Breaking News on NDTV

इसमें मामा स्वागत, वर माला, बरात वगैरह दूसरी रस्में शामिल रहीं. दोनों भाइयों की इस पहल को दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी पूरा समर्थन दिया. एक भाई सुनील ने शिलाई के कटाड़ी गांव की रितु और दूसरे भाई विनोद ने शिलाई के नाया गांव की रीना वर्मा ने शादी की.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com