विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2021

गाज़ियाबाद के ट्रैफिक से भरे रोड पर 2 लड़कों ने चलती कार पर किए स्टंट, पुलिस ने किया 20 हज़ार का चालान

गाज़ियाबाद के रोड से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो लड़के चलती हुई कार के ऊपर बैठकर स्टंट करते हुए नज़र आ रहे हैं.

गाज़ियाबाद के ट्रैफिक से भरे रोड पर 2 लड़कों ने चलती कार पर किए स्टंट, पुलिस ने किया 20 हज़ार का चालान
गाज़ियाबाद के ट्रैफिक से भरे रोड पर 2 लड़कों ने चलती कार पर किए स्टंट.
नई दिल्ली:

गाज़ियाबाद के रोड से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो लड़के चलती हुई कार के ऊपर बैठकर स्टंट करते हुए नज़र आ रहे हैं.  जानकारी के मुताबिक, वीडियो गाज़ियाबाद के हिंडन के पास एलिवेटेड रोड के नीचे का है. 

वीडियो में ट्रैफिक से भरी हुई सड़क पर तेज़ रफ्तार में चलती हुई स्कॉर्पियो और ब्रेज़ा कार के ऊपर 2 लड़के खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं. वहीं, दो लड़के गाड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग ट्रैफिक वाली सड़क पर तेज़ रफ्तार में चलती हुई गाड़ी पर लड़कों को स्टंट करते हुए देखकर हैरान हो रहे हैं. 

हालांकि, इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने वीडियो के जरिये ब्रेज़ा कार की पहचान कर ली है. ब्रेज़ा कार पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव की रहने वाली अल्का रानी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस कार का 20 हज़ार रुपये का चालान किया गया है. वहीं, स्कॉर्पियो कार की अभी पहचान की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: