![जान खतरे में डालकर रियल लाइफ में Subway Surfers पर दौड़ते नजर आए लड़के, खतरनाक स्टंट देख हक्के बक्के रह गए लोग जान खतरे में डालकर रियल लाइफ में Subway Surfers पर दौड़ते नजर आए लड़के, खतरनाक स्टंट देख हक्के बक्के रह गए लोग](https://c.ndtvimg.com/2025-02/e2310o8g_viral-video_625x300_06_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Subway Surfers viral video: अगर आप मोबाइल पर गेम्स खेलने का शौक रखते है, तो सबवे सर्फर्स गेम आपने जरूर खेला होगा. इस मजेदार गेम में एक लड़का ट्रेनों के ऊपर दौड़ता नजर आता है और पॉइंट्स जुटाता है. इस दौरान इसे कई चीजों का ख्याल रखना पड़ता है. हाल ही में इस गेम की तरह ही दो लड़के भी कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दो लड़के ट्रेन के ऊपर सबवे सर्फर्स गेम के तरह ही दौड़ता नजर आ रहे हैं. उसकी इस हरकत को देखकर आपके दिमाग में भी ये सवाल जरूर आएगा कि इसे बहादुरी कहा जाए या फिर मूर्खता? सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या दिखा? (dangerous stunt by two man)
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सबसे पहले एक के बाद एक दो लड़के चलती ट्रेन पर ब्रिज से उतर जाते हैं और फिर अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन की विपरीत दिशा में भागने लगते हैं. देखा जा सकता है कि, कुछ दूर भागने के बाद ही दूसरा लड़का बैठ जाता है और पहला भागते हुए ही नजर आता है, फिलहाल इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है कि, यह वीडियो कब और कहां का है, लेकिन वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Bro is playing Subway Surfers in real life pic.twitter.com/aoFwO1S89O
— Vishal (@VishalMalvi_) February 4, 2025
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (viral dangerous stunt)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह वीडियो @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'भाई असली लाइफ में सबवे सर्फर्स खेल रहा है.' महज 39 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 लाख 54 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जल्द ये यमराज जी से मिलेगा. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई ने गजब का सबवे सर्फर्स खेला. वहीं इसी क्रम में तीसरे यूजर ने लिखा, अरे वो पुलिस अंकल कहां हैं. चौथे यूजर ने लिख, इनको डर नहीं लगता है क्या?
ये भी पढ़ें:-भारत में इस मछली पर है बैन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं