जापान (Japan) का रहने वाला यह शख्स ट्विटर (Twitter) पर लिखी अपनी एक पोस्ट की वजह से काफी सुर्खियों में है. इस शख्स ने हाल ही में अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से छोटे से जानवर की कई फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मुझे यह कुत्ते का बच्चा सड़क पर बैठा मिला, मैं इसे फिलहाल अपने घर ले आया हूं. साथ ही मैंने इसका नाम 'लूना' रखा है. लेकिन मैं इसे इसके मालिक से मिलवाना चाहता हूं, इसलिए मैंने इसकी तस्वीर आप लोगों के साथ शेयर की है.
इस यूजर का नाम है @marcy_com". यह जापान के होक्काइडो के त्सुकिगाटा शहर के रहने वाले हैं. लेकिन यूजर के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोगों ने जो रिएक्शन दिया वह काफी मजेदार है,
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, यह कुत्ते का बच्चा नहीं बल्कि लोमड़ी का बच्चा है. वहीं एक यूजर ने कहा, क्या यह लोमड़ी का बच्चा है? आपको इसे वापस वहीं जाकर छोड़ देना चाहिए, जहां से आप इसे लेकर आए हैं.
एक और यूजर ने कहा, मुझे यह कुत्ते का बच्चा नहीं बल्कि लोमड़ी के प्रजाती का ही लग रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा मुझे यह 'रकून' फैमिली का लग रहा है.
皆様たくさんのリツイート、ご意見いただきありがとうございます。
— MARCY (@marcy_com) May 1, 2020
昨夜にごはんを食べてぐっすり眠り、今朝には排便、排尿もあり食欲も旺盛です。
鳴き声をあげたり、動き回ったりと活発になってきました。
キツネではないか?
とのご意見に対しまして後ほど獣医師に改めて確認をしてみます。
साथ ही इस शख्स ने इस छोटे से जानवर का वीडियो भी शेयर किया जिसमें यह कुत्ते की तरह भौंक नहीं रहा है बल्कि अलग ही तरह का आवाज निकालते हुए नजर आ रहा है.
【拡散希望】
— MARCY (@marcy_com) May 1, 2020
本日14:30頃、月形町の国道275号の路側帯にいた子犬を保護しました。
セブンイレブンを札幌方向に向かって少し進んだあたりです。(信号手前)
病院に連れていったところ
・生後1~2ヶ月
・女の子
とのこと
心当たりのある飼い主の方がいらっしゃいましたら連絡お願いします#保護犬 pic.twitter.com/vp1mkakIO3
Yahoo News के मुताबिक ट्विटर पर इस तरह रिएक्शन मिलने के बाद यह शख्स इस छोटे से जानवर को लेकर 'जानवर के डॉक्टर' के पास गया. जहां पता चला कि यह कुत्ता नहीं बल्कि लोमड़ी का बच्चा है. क्योंकि जापान में लोमड़ी को पालना गैरकानूनी है. इसलिए सच सामने आने के बाद इस शख्स ने लोमड़ी के इस बच्चे को शहर के पास कितामी के फॉक्स सेंक्चुरी को दे दिया. और उसके बाद इस बात की जानकारी उसने ट्विटर पर दी कि, लूना दूसरी लोमड़ियों के साथ खेल रही है साथ ही वह अब आराम से अपनों के साथ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं