बेटी ने कराई मां की डिलिवरी.
नई दिल्ली:
कहते हैं किसी भी औरत के जीवन में मां बनना सबसे सुखद पल होता है. जरा सोचिए जब किसी औरत की डिलिवरी उसकी 12 साल की बेटी कराए तो उस मां के लिए यह पल कितना भावुक करने वाला होगा. अमेरिका के दक्षिणी राज्य मिसिसिपी में एक मां-बेटी को इस खूबसूरत पल को जीने का मौका मिला. इससे भी अच्छी बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. किसी भी महिला को भावुक कर देने वाली इस घटना की तस्वीरों को फेसबुक अकाउंट nikkismith9614 से 8 जून को पोस्ट किया गया है. इन तस्वीरों को पांच दिन में 195,130 लोग शेयर कर चुके हैं.
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने 12 साल की बेटी जेसी डेलापेना से पूछा कि क्या तुम अपनी मां की डिलिवरी करना चाहोगी? डेलापेना झट से हामी भर दी. इसके बाद जेसी डेलापेना को मिसिसिपी के जैक्शन में स्थित बेपटिस्ट हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में जाया गया.
जेसी डेलापेना की मां डेद केरावे ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने बेटे का जन्म दिया था. उस दौरान भी जेसी उनकी डिलिवरी के समय ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहना चाहती थी. उस दौरान उसकी उम्र काफी कम थी, इसलिए उसे ऐसा नहीं करने दिया गया. उन्होंने बताया कि इस बार वह आखिरी बार मां बनी हैं, इसलिए घरवालों ने फैसला लिया था कि जेसी डेलापेना को डिलिवरी के दौरान ऑपरेशन थिएटर में रहने दिया जाए.
अपने नवजात भाई को गोद में लेकर डेलापेना काफी भावुक हो गई. वह उसे बेहद डरते हुए छू रही थी. इस दौरान जेसी डेलापेना के पिता जैक ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. वहीं ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर वुल्फ जेसी को डिलिवरी के गाइड कर रहे थे.
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने 12 साल की बेटी जेसी डेलापेना से पूछा कि क्या तुम अपनी मां की डिलिवरी करना चाहोगी? डेलापेना झट से हामी भर दी. इसके बाद जेसी डेलापेना को मिसिसिपी के जैक्शन में स्थित बेपटिस्ट हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में जाया गया.
अपने नवजात भाई को गोद में लेकर डेलापेना काफी भावुक हो गई. वह उसे बेहद डरते हुए छू रही थी. इस दौरान जेसी डेलापेना के पिता जैक ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. वहीं ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर वुल्फ जेसी को डिलिवरी के गाइड कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं